Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शौर्य सर्वपूज्यते, राष्ट्रमेव जयते! पृथ्वीराज चौहान की अमर गाथा का 4 जून से होगा प्रसारण

    Updated: Wed, 28 May 2025 11:16 AM (IST)

    चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक भव्य ऐतिहासिक गाथा जिसका प्रसारण 4 जून से हर सोमवार से शुक्रवार शाम 730 बजे से किया जाएगा। इस ऐतिहासिक गाथा को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन गर्वपूर्वक प्रस्तुत कर रहा है। यह केवल एक युद्धगाथा नहीं बल्कि एक ऐसे बाल सम्राट की असाधारण यात्रा है जो अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकता है।

    Hero Image
    इस ऐतिहासिक गाथा को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन गर्वपूर्वक प्रस्तुत कर रहा है।

    नई दिल्ली। चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान, एक भव्य ऐतिहासिक गाथा, जिसका प्रसारण 4 जून से हर सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे से किया जाएगा। इस ऐतिहासिक गाथा को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन गर्वपूर्वक प्रस्तुत कर रहा है। यह केवल एक युद्धगाथा नहीं, बल्कि एक ऐसे बाल सम्राट की असाधारण यात्रा है, जिसने अपनी किस्मत को दोबारा लिखा और अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम उम्र में ही सिंहासन पर आसीन होकर इतिहास के सबसे क्रूर आक्रमणकारियों में से एक— मोहम्मद गौरी से लड़ने वाले पृथ्वीराज चौहान सबसे महान योद्धा राजाओं में से एक बनकर उभरे। उनका साहस और वीरता केवल युद्धभूमि में नहीं, बल्कि अपने कर्तव्य, करुणा और मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम से लिए गए साहसी निर्णयों में भी झलकती है।

    यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि उस राजा की गाथा है जिसने अपने हृदय से ऊपर अपनी भूमि को और अपने आप से ऊपर अपने लोगों को रखा। पृथ्वीराज की रणनीतिक सोच ने उन्हें केवल हथियारों से लड़ने वाला योद्धा नहीं, बल्कि मातृभूमि की रक्षा करने वालों का अमर प्रतीक बना दिया। इस गाथा को स्वर देते हैं प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा, जो पृथ्वीराज के मित्र और विश्वस्त — चंद बरदाई की भूमिका निभा रहे हैं।

    आशुतोष राणा कहते हैं, “पृथ्वीराज एक सच्चे राजा थे, जिनके लिए सच्चा प्रेम उनके लोग और उनका देश था। अपने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए उन्होंने सदैव राष्ट्र को सर्वोपरि माना। उन्होंने मातृभूमि का गौरव हमेशा अपने कंधों पर धारण किया और किसी भी आक्रमणकारी को परास्त किया। युवा राजा होने के बावजूद, वह सदैव रणनीति में निपुण रहे और अपने शत्रुओं की शक्ति और कमजोरी को भलीभांति समझते थे। यदि आज का युवा वास्तव में देश सेवा की प्रेरणा लेना चाहता है, तो वह बाल सम्राट पृथ्वीराज चौहान से सीख सकता है। वह इस सच्चाई का जीवंत उदाहरण हैं कि महानता आग में तपती है और बलिदान में जीती जाती है।”

    देखिए यह ऐतिहासिक महागाथा, 4 जून से, सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर।

    प्रोमो देखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें!