Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोरा फतेही को गलत ढंग से छूने पर टेरेंस लुईस ने तोड़ी चुप्पी कहा- 'मुझे गीता ने कहा था कि...'

    टेरेंस लुईस और नोरा फतेही की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है। पिछले कुछ समय से टेरेंस लुईस और नोरा फतेही अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं लेकिन अब कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 08:40 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Terence Lewis Nora Fatehi

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस न सिर्फ अपने डांस बल्कि अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। बीते दिनों टेरेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में टेरेंस पर नोरा को गलत ढंग से छूने का आरोप लगा था, जिसको लेकर वो काफी ट्रोल भी हुए थे। सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई थी। वही अब टेरेंस ने इस पर रिएक्ट किया है और पहली बार अपनी बात रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेरेंस ने इन सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद

    टेरेंस लुईस हाल ही में मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में बतौर गेस्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें का खुलासा किया। इस दौरान टेरेंस से उनके और नोरा के वायरल वीडियो को लेकर भी सवाल पूछा गया। इस पर रिएक्ट करते हुए टेरेंस ने सभी आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि  जब मलाइका को कोविड हुआ था उस वक्त नोरा बतौर स्पेशल गेस्ट आईं थीं। उसी एपिसोड में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पहुंचे थे, ऐसे में गीता कपूर ने कहा था कि हम सभी उन्हें नमस्कार करते हुए वेलकम करेंगे।

    टेरेंट ने किया साफ इनकार

    टेरेंस से जब नमस्कार करते हुए नोरा को गलत ढंग से छूने की बात पूछी गई तब उन्होंने कहा, 'मुझे तो याद भी नहीं कि मेरा हाथ नोरा को छुआ था और मुझे तो सच में पता ही नहीं की कब मेरा हाथ नोरा को लगा भी है या नहीं।   सच कहूं तो नोरा दो हफ्ते पहले शो में आईं थीं और मुझे उनके साथ डांस करने के लिए कहा था। मैं ऐसा क्यों उनके साथ कुछ करूंगा, जबकि वहां चार कैमरे आस पास लगे हैं। मुझे बिना किसी मतलब के ही गालियां पड़ी हैं। ये वाकई ही बहुत घटिया बात है।