Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejasswi Prakash और करण कुंद्रा के अफेयर के बीच देखें टॉप पीडीए मोमेंट्स की वायरल तस्वीरें और वीडियो

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 07:08 AM (IST)

    TejRan top PDA moments दोनों एक-दूसरे की सेट पर भी सरप्राइस देने पहुंच जाते हैंl करण कुंद्रा इन दिनों और डांस दीवाने जूनियर में नजर आ रहे हैंl वहीं तेजस्वी नागिन 6 में मेन लीड बनी हुई हैl करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने एक-दूसरे को निकनेम दे दिए हैंl

    Hero Image
    TejRan top PDA moments: करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश को लाडू कहकर पुकारते हैं, वहीं तेजस्वी उन्हें सनी कहती हैं।

    नई दिल्ली, जेएनएन। TejRan top PDA moments: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैंl दोनों ने अपने रिश्ते को बिग बॉस 15 से निकलने के बाद सार्वजनिक कर दिया थाl अब करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के टॉप पीडीए मोमेंट्स की झलक हम आपके लिए लेकर आए हैंl करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को फैंस 'तेजरन' कहते हैंl दोनों इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के पसंदीदा कपल्स में से एक हैl बिग बॉस 15 में दोनों के अफेयर की शुरुआत हुई और दोनों लगातार मेजर कपल गोल दे रहे हैंl बिग बॉस टीवी शो से बाहर आने के बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी का रिश्ता लगातार मजबूत होता जा रहा हैl 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी और करण ने वैलेंटाइन डे किया था साथ सेलिब्रेट

    करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के लिए वैलेंटाइन डे के अवसर पर एक सरप्राइज प्लान किया थाl दरअसल तेजस्वी प्रकाश नागिन 6 की शूटिंग कर रही थीl करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को सेट से पिकअप किया और वह उन्हें अपने घर ले गए, जिसे पूरी तरह से लाइट्स, बलून और फूलों से सजाया गया थाl इसके अलावा उन्होंने तेजस्वी प्रकाश को 121 गुलाब दिएl दरअसल इतने ही दिन दोनों बिग बॉस के घर में थेl तेजस्वी ने इस मौके पर लाल कलर की ड्रेस पहनी थीl वहीं करण कुंद्रा ने ब्लैक कलर का शर्ट पहन रखा थाl 

    View this post on Instagram

    A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

    तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की होली

    तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की पहली होली बतौर कपल काफी पसंद की गई, जिसमें प्यार के रंग भरे हुए थेl इंस्टाग्राम पर दोनों ने होली सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें शेयर की थीl दोनों एक-दूसरे को किस करते नजर आ रहे थेl करण और तेजस्वी की होली फोटो में मेजर रिलेशनशिप गोल किए हैं। तस्वीरों में एक-दूसरे को किस करने के अलावा वह एक-दूसरे की बाहों में भी नजर आ रहे थेl यह तस्वीरें भी काफी पसंद की गईl 

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

    करण कुंद्रा ने गुड़ी पाड़वा पर तेजस्वी प्रकाश को उपहार दिया था

     गुड़ी पाड़वा के अवसर पर करण कुंद्रा ने अपनी महाराष्ट्रीयन गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश को उपहार दिया थाl इस बात की जानकारी तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम पर दी थीl इसमें एक डायमंड का नेकलेस और साड़ी शामिल हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)

    करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को खाने का भी है शौक

    दोनों को मोमोज और डोनट खाते नजर आते हैंl तेजस्वी महाराष्ट्रीयन है और करण कुंद्रा पंजाबी है दोनों को भी खाना बहुत पसंद हैl सोशल मीडिया पर दोनों अक्सर एक-दूसरे को अच्छी ट्रीट देते नजर आते हैंl 

    View this post on Instagram

    A post shared by Tejasswi Prakash (@tejasswiprakash)