Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tejasswi Prakash: पैपराजी का सवाल सुनते ही शर्मा गईं एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश, यूं किया रिएक्ट

    एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश चंडीगढ से शूटिंग कर मुंबई वापसी लौट आई हैं। उन्हें बुधवार सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर देखा गया था। जिसमें वो पैपराजी से बात-चीत कर रही हैं और एक फोटोग्राफर के सवाल पर सुनकर शर्मा जाती हैं।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 06 Jul 2022 07:02 PM (IST)
    Hero Image
    Tejashwi Prakash was shyness after hearing question of paparazzi reacted like this.

    शिखा धारीवाल, मुंबई। इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियो में रहने वाली टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में हैं। बिग बॉस के घर से शुरू हुई दोनों की लव स्टोरी फिलहाल टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चाओं में है। अक्सर दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों करण कुंद्रा और तेजस्वी के कोजी मोमेंट्स पैपराजी ने कैप्चर कर लिए थे और करण-तेजस्वी के रोमांटिक वीडियो इस कदर सोशल मीडिया पर वायरल हुई कि इस घटना के बाद से करण और तेजस्वी साथ में जब भी बाहर स्पॉट हुए पैपराजी से बचते नज़र आए। लेकिन इसके बाबजूद भी घर से बाहर निकलते ही तेजस्वी और करण को पैपराजी अपने कैमरे में कैप्चर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। कुछ दिनों पहले तेजस्वी प्रकाश एक शूट के सिलसिले में चंडीगढ़ गई थी लेकिन बुधवार को वो चंडीगढ से मुंबई वापस लौट आईं हैं। मुंबई लौटते ही तेजस्वी का सामना एयरपोर्ट पर पैपराजी से हो गया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    एयरपोर्ट पर तेजस्वी का वेट कर रहे पैपराजी ने तेजस्वी को देखते ही तेजा-तेजा चिल्लाते हुए उनसे पोज देने की रिक्वेस्ट की और जैसे ही तेजस्वी फ़ोटो सेशन के लिए रुकी। इस बीच फोटोग्राफर्स और तेजस्वी के बीच बातचीत शुरू हो गई। और बातचीत के दौरान मजाक-मस्ती में एक फोटोग्राफर ने तेजस्वी से पूछा कि आप मुंबई से बाहर थी। इस बीच भाई यानी करण कुंद्रा को कितना मिस किया।

    सवाल सुनते ही शर्माईं एक्ट्रेस

    फोटोग्राफर के इस सवाल पर तेजस्वी ने शर्माते हुए कहा कि, मैं आपको क्यों बताऊ... तेजस्वी का जवाब सुनकर फोटोग्राफर ने दोबारा मस्ती करते हुए तेजस्वी से कहा कि, क्या बात है दो दिन पहले मैंने करण से भी यहीं सवाल किया था और उन्होंने भी यहीं जवाब दिया था। इस पर तेजस्वी हंसते हुए कहती है, हाँ मैंने वो वीडियो देखा है।

    शादी को लेकर नहीं किया प्लान

    आपको बता दें, पिछले दिनों करण और तेजस्वी की शादी का एक कार्ड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और दोनों की गुपचुप शादी के भी कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत के दौरान करण ने साफ कर दिया था कि वो अपनी जिंदगी में किसी भी बात को छुपाने में यकीन नहीं रखते अभी तेजस्वी के साथ रिलेशनशिप में हैं और अभी रिलेशनशिप को वक़्त देना चाहते है और दोनों ही अभी काम पर फोकस कर रहे हैं। शादी के लिए अभी कुछ प्लान नहीं किया।