Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta की 'सोनू' ने बीच जंगल दिखाया बिकिनी अवतार, हॉट लुक देख फैन्स बोले- तू बदल गई रे..

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 06 Jun 2021 10:29 AM (IST)

    निधि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बिकिनी अवतार में हैं। वीडियों में निधि ने पहले तो एक पीले रंग का टॉप पहना हुआ था और अगले ही पल वो जलपरी बन बिकिनी पहन पानी में तैरती नजर आ रहीं हैं।

    Hero Image
    Image Source: NIdhi Bhanushali Official Instagram Account

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के सबसे हिट शो में से एक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आजकल खबरों में छाया हुआ है। कभी टप्पू और जेठालाल की अनबन को लेकर तो कभी बबिता जी के बयानों को लेकर। एक दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे इस शो के चाइल्ड एक्टर्स को सबसे सामने बड़ा होते देखा है।वहीं इस सीरियल में सोनू का किरदार निभा चुकीं निधि भानुशाली ने अपने बोल्ड लुक से सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच जंगल सोनू ने दिखाया बिकिनी अवतार

    निधि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बिकिनी अवतार में हैं। वीडियों में निधि ने पहले तो एक पीले रंग का टॉप पहना हुआ था और अगले ही पल वो जलपरी बन बिकिनी पहन पानी में तैरती नजर आ रहीं हैं।

    जंगल में मंगल 

    इस वीडियो के बैकग्राउंड में डॉ डॉग का फेमस सॉन्ग 'व्हाट ए स्ट्रेंज डे' बजता सुनाई दे रहा है। जो निधि के इस जंगल स्विमिंग वाले आइडिया पर परफेक्ट फिट बैठ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए निधि ने कैप्शन में लिखा है, 'खुशी है ... जंगल के बीच में.'

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Nidhi Bhanushali (@_ninosaur)

    फैन्स ने बरसाया प्यार

    फैन्स ने निधि की पोस्ट पर कमेंट और लाइक्स की बौछार कर दी। कोई उन्हें हार्ट की इमोजी भेज रहा है तो कोई तारीफ कर रहा है। कुछ का मानना है कि निधि इस अवतार में सुपर हॉट लग रहीं है। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'सोनू तू बदल गई रे। तो एक अन्य यूजर ने कहा, 'मिस यू इन TMKOC'.

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Nidhi Bhanushali (@_ninosaur)

    अब शो से बनाई दूरी

    बता दें कि निधि भानुशाली 'तारक मेहता...' में आत्माराम भिड़े की बेटी सोनालिका यानि सोनू का किरदार निभाती थीं, सोनू टप्पू सेना की सबसे होशियार मेंबर है। अब इस किरदार को झील मेहता निभा रही हैं।