Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की टीआरपी रैंकिंग में वापसी, श्रीकृष्णा की ये है रैंक

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Wed, 12 Aug 2020 07:42 AM (IST)

    Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लॉकडाउन के बाद नई शुरुआत हो गई है और टीवी सीरियल को अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की टीआरपी रैंकिंग में वापसी, श्रीकृष्णा की ये है रैंक

    नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस की वजह से टीवी इंडस्ट्री का काम रुका हुआ था और अब काम शुरू हो गया है, जिसके बाद टीवी पर सीरियल्स के नए एपिसोड भी आने लगे हैं। टीवी सीरियल्स के नए एपिसोड आने के साथ ही टीआरपी रैकिंग में भी काफी बदलाव हो रहा है। जहां लॉकडाउन में पुराने रिकॉर्ड हुए धार्मिक शो के पुन: प्रसारण का जलवा था, वहीं अब लोग फिर से नए एपिसोड पसंद कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर लेटेस्ट टीआरपी रैंकिंग की बात करें तो पहले स्थान पर कोई शो नहीं है, बल्कि स्टार प्लस पर प्रसारित हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर है। यानी लेटेस्ट टीआरपी रैंकिंग के हफ्ते में सबसे ज्यादा फिल्म को देखा गया है और वो सीरियल्स पर भी पड़ गई। उसके बाद दूसरे स्थान पर दंगल पर प्रसारित होने वाली रामायण है, तीसरे स्थान पर दंगल पर प्रसारित होने वाला महिमा शनिदेव की है, चौथे स्थान पर ज़ी टीवी पर प्रसारित होने वाला कुंडली भाग्य है। वहीं, पांचवें स्थान पर डीडी नेशनल का कार्यक्रम श्रीकृष्णा है।

    अर्बन इलाकों में क्या है हाल?

    अगर अर्बन एरिया की रैंकिंग की बात करें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने रैंकिंग लिस्ट में एंट्री कर ली है। अर्बन टीआरपी रैंकिंग की बात करें तो पहले स्थान पर स्टार प्लस पर प्रसारित हुए फिल्म तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर है। दूसरे स्थान पर स्टार प्लस का अनुपमा, तीसरे स्थान पर है सब टीवी का तारक मेहता का उल्टा चश्मा, चौथे स्थान पर है ज़ी टीवी का कुंडली भाग्य और पांचवे स्थान पर कलर्स का छोटी सरदारनी।

    ग्रामीण इलाकों में दंगल का बोलबाला

    वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में इस हफ्ते भी दंगल का ही बोलबाला रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में पहले स्थान पर दंगल का रामायण, दूसरे पर दंगल का महिमा शनिदेव की, तीसरे स्थान पर है ज़ी अनमोल का कुंडली भाग्य, चौथे स्थान पर है रक्त संबंध और पांचवें स्थान पर दंगल का दो हंसों का जोड़ा कार्यक्रम है।