Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ये तीन एक्ट्रेस बन चुकी हैं सोनू भिड़े, अब नहीं पहचान पाएंगे आप!
Tarak Mehta ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का ऐसा किरदार है जिसकी कास्ट कई बार बदल चुकी है।
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने किरदारों की वजह से काफी फेमस है। शो को अब 12 साल हो गए हैं और इन 12 साल में टीवी शो ने लोगों को हंसाने का काम किया है। टीवी शो के हर एक एक्टर ने अपनी अलग कॉमेडी स्टाइल से लोगों का दिल जीता है। वहीं, 12 साल में कई कई किरदारों की कास्ट वो ही है, लेकिन कुछ कास्ट अब बदल चुकी है। इसमें भिड़े अंकल की बेटी सोनू का सबसे ऊपर है, क्योंकि अभी तक इस किरदार की कास्ट बदल चुकी हैं। ऐसे में जानते हैं कि अभी तक किन-किन एक्ट्रेस ने इस किरदार का रोल निभाया है...
झील मेहता
सबसे पहले सोनू का किरदार झील मेहता ने निभाया था और कुछ सालों तक एक्ट्रेस ने सोनू की भूमिका निभाई। झील ने 9 साल की उम्र से ही इस सीरियल में काम करना शुरू कर दिया था। गुजरात की रहने वाली झील ने फिर पढ़ाई करने को लेकर यह शो छोड़ दिया था। झील के पिता एक बिजनेसमैन हैं और एक्ट्रेस पढ़ाई में अव्वल हैं। अब एक्ट्रेस ने NMMIS यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई की है। अब झील पहले से काफी बदल गई हैं और सोनू के बाद यह किरदार निधि भानुशाली को मिला।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
निधि भानुशाली
झील मेहता के बाद निधि भानुशाली ने सोनू का किरदार निभाया और खास बात ये है कि उन्होंने 6 साल तक सोनू का किरदार निभाया। हालांकि, पिछले साल ही निधि ने अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने का हवाला देते हुए शो को छोड़ दिया। हालांकि, कभी कभी एक्ट्रेस अपने रियल लाइफ लुक या फोटोशूट को लेकर खबरों में आ जाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके कई फॉलोअर्स हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पलक सिधवानी
सोनू का किरदार निभाने वाली एक्टर बदल गई और निधि भानुशाली के स्थान पर पलक सिधवानी गोकुल धाम में आ गईं। सोनू की असल जिंदगी के बारे में बात करें तो वो रियल लाइफ में शो की लाइफ से काफी अलग रहती हैं। साथ ही एक ग्लैमरस लाइफस्टाइल भी फॉलो करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।