Nattu kaka Funeral: घनश्याम नायक के अंतिम संस्कार में भावुक दिखे ‘तारक मेहता...’ के स्टार्स, देखें तस्वीरें
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में नजर आने वाले घनश्याम नायक उर्फ सबके चहेते नट्टू काका का निधन हो गया है। घनश्याम नायक लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे लेकिन रविवार को वो ये जंग हार गए।
नई दिल्ली, जेएनएन। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में नजर आने वाले घनश्याम नायक उर्फ सबके चहेते नट्टू काका का निधन हो गया है। घनश्याम नायक लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे लेकिन रविवार को वो ये जंग हार गए और 77 साल की उम्र में नट्टू काका ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रविवार को उनके निधन की खबर आई तो सोशल मीडिया पर ग़म का माहौल छा गया, लोगों ने नम आंखों से घनश्याम नायक को श्रद्धांजलि दी और उन्हें अलविदा कहा।
आज नट्टू काका का अंतिम संस्कार किया जा रहा है जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज़ में नट्टू काका के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टीम मेंबर्स नज़र आ रहे हैं। इस दौरान सभी के चेहरे पर उदासी साफ दिखाई दे रही है। फोटो में दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता, टप्पू, शो प्रोड्यूसर असिद मोदी नज़र आ रहे है। इन फोटोज़ पर कमेंट कर घनश्याम नायक के फैंस भी उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
आपको बता दें कि घनश्याम नायक पिछले कुछ महीनों से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।बीते साथ उनके गले की सर्जरी करके 8 गांठें निकाली गईं, जिसके बाद मुंबई के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इतने खराब स्वास्थ्य के बाद भी घनश्याम नायक में एक्टिंग का जुनून कम नहीं हुआ था वो सेट पर आकर घंटों शूट करते थे। घनश्याम नायक को एक्टिंग का इस कदर पैशन था कि वह आखिरी सांस तक काम करना चाहते थे। उनकी आखिरी इच्छा थी कि वह मेकअप पहनकर ही मरें। इसका जिक्र घनश्याम नायक ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा था, 'मैं आखिरी सांस तक काम करना चाहता हूं। जब तक जिंदा हूं तब तक इस इंडस्ट्री में काम करना चाहता हूं, ऐक्टिंग करना चाहता हूं। मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं मेकअप पहनकर ही मरूं।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।