जब जेठालाल की लाइफ में दया भाभी के अलावा हुई थी इस औरत की एंट्री, बापूजी भी पाना चाहते थे बहू से छुटकारा, देखें वीडियो
नए एपिसोड के साथ ही शो के पुराने एपिसोड के वीडियो को भी काफी पसंद किया जाता है। तो चलिए आज हम तारक मेहता... शो के एक ऐसे पुराने एपिसोड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें जेठालाल और दयाबेन के रिश्ते में दूसरी औरत की एंट्री होती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : सब चैनल पर आने वाला फेसम कॉमेडी और फैमिली शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते 12 सालों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। इस शो का हर कैरेक्टर अपने अलग अंदाज के लिए जाना जात है। वहीं हर किसी की अपनी खास फैन फॉलोइंग है। शो की शास बातये है कि शो के हर एपिसोड में एक मजेदार ट्विस्ट आता है। नए एपिसोड के साथ ही शो के पुराने एपिसोड के वीडियो को भी काफी पसंद किया जाता है। वहीं अक्सर इसके पुराने एपिसोड के वीडियो वायरल होते रहते हैं। तो चलिए आज हम आपको 'तारक मेहता...' शो के एक ऐसे ही पुराने एपिसोड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें जेठालाल और दयाबेन के रिश्ते में दूसरी औरत की एंट्री होती है। यहां देखें वीडियो...
जब जेठालाल की जिंदगी में हुई दूसरी औरत की एंट्री
'तारक मेहता...' शो के एक एपिसोड में उस वक्त जबदस्त ट्विस्ट आया था जब जेठालाल की लाइफ में एक मॉर्डन लड़की की एंट्री हुई। ये वहीं लड़की है जो शो के एक एपिसोड में मिनी स्कर्ट और पीली शर्ट पहने बेहद ही खूबसूरत नजर आई थी। ये लड़की शो में जेठालाल संग अपने रिश्ते होने का दावा करती दिखी थी। इस बात को जानने के बाद उनके घर में तूफान में आ गया था।
फूट फूटकर रोईं दया भाभी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह जेठालाल और उस लड़के के बीच के संबंध को जानने के बाद दया भाभी फूट फूटकर रोती नजर आती हैं। वह एक एक करके अपने उन कामों को याद दिलाती दिखीं जो उन्होंने शादी के बाद से अबतक किया। वह कहती हैं कि मैंने इतने सालों इनके लिए गरमा गरम फुल्के बनाए, इनके फटे कपड़े सिले और जब ये बारिश में कीचड़ से सने कपड़े लाते थे तब मैंने उसे साफ किया। अब ये औरत आ गई और करती हैं।
टप्पू और बापूजी ने भी छोड़ा दया का साथ
वहीं बापूजी दया को उसकी मां के पास जाने के लिए बोल देते हैं। वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह से बापूजी उस लड़की पर घर की सारी जिम्मेदारी डाल देते हैं और जेठालाल को शादी की तैयारियों के लिए कह देते हैं। वहीं टप्पू भी उस औरत को अपनी छोटी मां कहकर बुलाने लगा है। ये सब देखकर वो लड़की ही शादी के लिए मना कर देती है और अपना सारा सच परिवार को बता देती है। आपको बता दें कि ये दूसरी और कोई और नहीं जानी मानी टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना हैं। सुरभि मशहूर टीवी शो 'नागिन' में भी काम कर चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।