Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक' और 'दयाबेन' की कास्टिंग को लेकर आई बड़ी खबर, पढ़कर हो जाएंगे दंग

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी पसंदीदा शो हैl हालांकि इस शो को कई कलाकार छोड़कर जा चुके हैl इसके चलते शो में नए कलाकारों की कास्टिंग को लेकर कई प्रश्न उठ रहे हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन और तारक मेहता की भूमिका को लेकर नया अपडेट आया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Updates: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन व अन्य की कास्टिंग को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैl दरअसल हाल ही में नट्टू काका की भूमिका किरण भट्ट को दी गई है लेकिन दयाबेन की भूमिका को क्या हुआ? असित मोदी ने हाल ही में कहा था कि वह दयाबेन के लिए कोई नई एक्ट्रेस लेकर आने वाले हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिशा वकानी की भूमिका राखी विजन निभाने वाली है

    इसके पहले खबर आई थी कि दिशा वकानी की भूमिका राखी विजन निभाने वाली हैl क्या आसिफ मोदी किसी और को दयाबेन की भूमिका देने से डर रहे हैं कि लोग उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे? या लोग दयाबेन की भूमिका निभाना नहीं चाहते क्योंकि कई सारे उसमें क्लासेज है कि यह मत करो, वह मत करोl तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर निर्माता असित मोदी ने कभी भी सही उत्तर नहीं दिया है लेकिन अब एक नई जानकारी निकलकर सामने आई हैl

    View this post on Instagram

    A post shared by She/Her (@hoemygodedits)

    दयाबेन की भूमिका की कास्टिंग पॉज मोड में है

    जब असित मोदी से पूछा गया कि दयाबेन के कास्टिंग को लेकर क्या हो रहा हैl तब उन्होंने कहा कि राखी विजन को लेकर कोई बात अभी तक पूरी तरह से नहीं हो पाई है और दयाबेन की भूमिका की कास्टिंग पॉज मोड में हैl वहीं कई लोग जानना चाहते हैं कि टप्पू की भूमिका निभाने वाले राज अनादकट शो क्यों नहीं शूट कर रहे हैं? क्या उन्होंने शो छोड़ दिया है? नए तारक मेहता की खोज अभी तक क्यों नहीं शुरू हुई जबकि शैलेश लोढ़ा को शो छोड़े 2 महीने हो गए हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Shailesh Lodha & Anjali Mehta (@taarak_anjali)

    तारक मेहता के कई कलाकारों का ट्रैक अचानक रुक गया है

    तारक मेहता के कई ऐसे कलाकार भी हैं, जिनका ट्रैक अचानक रुक गया है और उन्हें जानकारी नहीं है कि क्या हो रहा हैl दिशा पाटनी और शैलेश लोढ़ा को लेकर लोगों को अभी भी आशा है कि दोनों शो में वापस आ सकते हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by ɪʟʏ ᴀɴᴀᴅᴋᴀᴛ🖤👑 | FANPAGE✨ (@rajanadkatxvibes)

    View this post on Instagram

    A post shared by TMKOC_Neela Film Productions (@taarakmehtakaooltahchashmahnfp)