Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'रोशन भाभी' ने 'कोमल भाभी' को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, देखें मजेदार तस्वीरें
अंबिका रानजनकर शो में कोमल हाथी की भूमिका निभाती हैंl वह इस शो का हिस्सा शुरुआत से हैl वहीं जेनिफर की बात करें तो उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वह जल्द शो की शूटिंग शुरू कर सकती हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन की भूमिका निभाने वाली जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने सोशल मीडिया पर अपनी खास दोस्त और मार्गदर्शक अंबिका रानजनकर को जन्मदिन की बधाई दी हैl तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सदस्य एक-दूसरे के साथ एक परिवार के जैसा व्यवहार करते हैl सभी के एक-दूसरे के साथ अच्छे संबंध हैl जेनिफर ने सोशल मीडिया पर अंबिका राजनकर के साथ खिंचाई हुई कई दिलकश तस्वीरें शेयर की है जो कि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl इन तस्वीरों में दोनों की खास दोस्ती को देखा जा सकता हैl
जेनिफर ने अंबिका को अच्छी महिला भी बताया हैl इसके अलावा उन्होंने उनकी जमकर सराहना भी की हैl जेनिफर ने लिखा है, 'हम एक दूसरे के लिए पागल हैl हम जब साथ होते हैं तो खूब मस्ती करते हैंl मेरी सबसे नजदीकी दोस्त को जन्मदिन की बधाईl आप मेरी बहन होl आप मेरा मार्गदर्शन करती होl ढेरों प्यार, खुश रहिएl पिछले 13 वर्षों से हम दोस्त हैं और हमारी दोस्ती को किसी की नजर ना लगेl'
View this post on Instagram
अंबिका रानजनकर शो में कोमल हाथी की भूमिका निभाती हैंl वह इस शो का हिस्सा शुरुआत से हैl वहीं जेनिफर की बात करें तो उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया है लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि वह जल्द शो की शूटिंग शुरू कर सकती हैंl
View this post on Instagram
हाल ही में जेनिफर ने एक इंटरव्यू में ई टाइम्स से कहा है, 'मुझे कई सारे मैसेजेस मिल रहे हैं कि क्या मैंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया है? कई लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्या मैं गर्भवती हूं लेकिन सच कुछ और हैl मैं पिछले कुछ समय से ठीक नहीं हूंl' तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी में इस सप्ताह नंबर वन हैl तारक मेहता का उल्टा चश्मा काफी लोकप्रिय शो हैl इसके कई कलाकार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।