Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Taarak Mehta...' तस्वीर में दिखने वाली ये मासूम सी बच्ची अब हो गई है बेहद ग्लैमरस, बॉडी शेमिंग पर बयां कर चुकी है अपना दर्द

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Thu, 11 Nov 2021 10:25 AM (IST)

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो का हिस्सा बनने के बाद हर कलकार चर्चा में आ गया है फिर चाहे वो अब इस शो का हिस्सा भले ही न हो।

    Hero Image
    Photo Credit : Jheel Mehta Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : सब चैनल पर आने वाले फैमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो का हिस्सा बनने के बाद हर कलकार चर्चा में आ गया है फिर चाहे वो अब इस शो का हिस्सा भले ही न हो। शो छोड़ने के बाद भी दर्शक इसमें काम कर चुके कलाकरों को काफी पसंद करते हैं। ऐसा ही कैरेक्टर रहा है सोनू का। जी हां, हम पुरानी सोनू यानी झील मेहता की बात कर रहे हैं। झील आज भले ही 'तारक मेहता' शो का हिस्सा न हो लेकिन फैंस उनके बारे में आज भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। शो में मासूम सी दिखने वाली सोनू यानी झील आज काफी ग्लैमरस हो गई हैं। यहां दखें सोनू की तस्वीरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Jheel Mehta (@jheelmehta_)

    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की सोनू यानी झील मेहता को शो छोड़े काफी वक्त बीत चुका है। झील ने साल 2008 से 2012 तक तारक मेहता में सोनू का किरदार निभाया था। इसके बावजूद फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। झील एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। टप्पू सेना की कोर मेंबर रहीं सोनू यानी झील मेहता अब काफी ग्लैमरस हो चुकी हैं। झील का इंस्टग्राम अकाउंट उनकी हॉट एंड ब्यूटीफुल तस्वीरें से भरा पड़ा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jheel Mehta (@jheelmehta_)

    View this post on Instagram

    A post shared by Jheel Mehta (@jheelmehta_)

    आपको बता दें कि फिलहाल झील मेहता बीबीए की ड्रिग्री पूरी कर चुकी हैं। वहीं बीबीए पूरा करने के बाद अब झील ने एमबीए में एडमिशन लिया है। वहीं आपको जानाकर खुशी होगी कि झील एक निजी ई-कॉमर्स कंपनी में बतौर सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव काम कर रही हैं। इसी के साथ ही झील सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ भी जुझी रहती हैं। वह अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट कर फैंस का दिल जीतती हैं। वहीं फैंस भी झील को पहले की तरह उतना ही प्यार देते हैं। साथ ही उनकी हर पोस्ट पर भर भरकर कमेंट्स करते हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jheel Mehta (@jheelmehta_)

    आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले झील मेहता ने बॉडी शेमिंग को लेकर अपना दर्द बयां किया था। झील ने एक वीडियो शेयर किया और हेटर्स को बताया था कि हर इंसान स्पेशल होता है और वह खूबसूरत भी होता है। खुद को बॉडी शेमिंग का शिकार बताते हुए झील ने वीडियो में कहा था कि लोग उन्हें पतली, बड़े दांत वाली और जाने क्या क्या कहते थे। झील को छोटी सी उम्र में मेकअप लगाने के लिए ताने मारे जाते थे। साथ ही उनके चेहरे पर मुहांसे भी थे इसके लिए भी लोग उन्हें बातें सुनाते थे।

    comedy show banner
    comedy show banner