Taarak Mehta: घनश्याम दास के बेटे ने किया खुलासा, कहा-मेरे पिता और नए नट्टू काका के बीच है ये गहरा कनेक्शन
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हाल ही में नए नट्टू काका के रूप में एक्टर किरण भट्ट की एंट्री हुई है। किरण भट्ट को नए नट्टू काका के रूप में देखने के बाद अब घनश्याम दास के बेटे ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए खास कनेक्शन के बारे में बताया।
नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी का कॉमेडी सटायर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 14 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार की अपनी एक अलग पहचान है। इन्हीं किरदारों में से एक किरदार है नट्टू काका का, जिसे एक्टर घनश्याम नायक ने एक लम्बे समय तक निभाया। लेकिन कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद नट्टू काका का बीते साल 3 अक्तूबर को निधन हो गया। घनश्याम नायक के निधन के काफी समय बाद अब असित मोदी नए नट्टू काका के रूप में एक्टर किरण भट्ट को लेकर आए हैं। एक तरफ जहां फैंस को नए नट्टू काका के रूप में किरण भट्ट को स्वीकार करने में थोड़ी मुश्किलें हो रही हैं, तो वही दूसरी तरफ अब घनश्याम नायक के बेटे विकास ने नए नट्टू काका को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
नए नट्टू काका की एंट्री पर बेटे विकास ने दिया ये रिएक्शन
असित मोदी ने कुछ दिनों पहले ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा के इंस्टाग्राम पेज पर नए नट्टू काका के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसपर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी, हालांकि अब घनश्याम नायक के बेटे विकास ने भी इस पर चुप्पी तोड़ी है। ई टाइम्स में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक विकास ने कहा, 'मुझे लगता है कि किरण भट्ट जिन्हें लाया गया है, वह शायद उस भूमिका के साथ पूरा न्याय कर पाएं जो मेरे पिता घनश्याम नायक द्वारा ओरिजिनली निभाया गया है'।
पिता और किरण भट्ट के बीच था ये खास कनेक्शन
घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका के बेटे ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए बताया कि उनके पिता और किरण भट्ट(नए नट्टू काका)के बीच एक खास कनेक्शन है। विकास ने कहा, 'मेरे पिता ने गुजराती प्ले में बहुत काम किया था, जिन्हें किरण भट्ट द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। विकास ने बताया कि किरण भट्ट को घड़ियों से बहुत ज्यादा लगाव था, उन्होंने मेरे पिता को कई सारी घडियां भी गिफ्ट की थीं। मैं निजी तौर पर नट्टू काका उर्फ किरण भट्ट को जानता हूं, जब उन्हें ये रोल मिला था तो मैंने उन्हें शुभकामनाएं भी दी।
कुछ दिनों पहले ही बाघा ने दी थी हिंट
शो में नट्टू काका के साथी बनकर जेठालाल की शॉप में काम करने वाले बाघा ने कुछ दिनों पहले ही एक मीडिया बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि जल्द ही फैंस को शो में एक नया सरप्राइज मिलने वाला है, जिसके कुछ दिनों बाद ही शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने नए नट्टू काका का परिचय फैंस से करवाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।