Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नट्टू काका के बाद होने वाली है अब इस कलाकार की एंट्री, प्रोमो से हुआ खुलासा
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक मात्र ऐसाा शो है जिसे दर्शक हमेशा से पसंद करते हैं। यही वजह है कि ये शो बीते 14 सालों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Promo : छोटे पर्दे का फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर इन दिनों लगातार नई-नई खबरें सामने आ रही हैं। शो के मेकर्स हर दिन एक नए खुलासे करते नजर आ रहे हैं। लगातार शो में नए कलाकारों की एंट्री की खबरों से फैंस के बीच काफी खलबली मची हुई है। हाल ही में जहां घनश्याम नायक के निधन के बाद शो में नए नट्टू काका की एंट्री हुई है। वहीं अब दर्शक दयाबेन के एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच अब शो में किसी की एंट्री होने जा रही है। नए प्रोमों से ये साफ हो गया है कि गोकुलधाम में एक नया सदस्य आने वाला है। हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो को देखकर लोग कयास लगा रहे है कि शो में अब नट्टू काका के बाद किसी और की एंट्री होने जा रही हैं। हलांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर वो कौन है? प्रोमो में आप देख सकते हैं कि क्लब हाउस के बाहर एक आदमी खुद को पूरी तरह से चादर से कवर करके सोता नजर आ रहा है। तभी उसकी चप्पल नीचे खड़े पोपट लाला, बबीता जी और अय्यर के सामने गिरती है। बस फिर क्या था, सब उसे देखने के लिए जैसे ही ऊपर जाते हैं देखते हैं कि एक आदमी लेटा होता है। लेकिन उसका चेहरा दिखाई नहीं देता। बता दें कि फिलहाल अभी तक मेकर्स ने दर्शकों के लिए क्या सरप्राइज प्लान किया है। इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया है। लेकिन आने वाले एपिसोड में पता चला ही जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।