Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो छोड़ने वालों की लंबी लिस्ट, अंजलि भाभी, टप्पू, दयाबेन, सोढ़ी और तारक मेहता कह चुके हैं अलविदा

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Updates तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में कई कलाकार अहम भूमिका निभाते हैl हालांकि कई कलाकार इस शो को छोड़कर जा चुके हैl इसके चलते फैंस में काफी मायूसी भी देखने को मिली हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 25 Jun 2022 03:39 PM (IST)
    Hero Image
    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Updates: तारक मेहता छोड़ने वालों की लिस्ट लंबी हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Updates: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी पर का लोकप्रिय धारावाहिक हैl यह पिछले कई वर्षों से टीवी पर प्रसारित होता हैl यह शो लगातार टॉप फाइव में बना रहता हैl हालांकि हाल-फिलहाल में इस शो को कई कलाकार छोड़कर जा चुके हैंl इसके चलते शो से जुड़े प्रशंसक और फैंस काफी नाराज भी हुए हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैलेश लोढ़ा

    हालिया नाम शैलेश लोढ़ा का हैl उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया हैl शैलेश को ऐसा लग रहा था कि उनकी डेट का सही उपयोग नहीं किया जा रहा हैl इसके अलावा वह कई और मौके भी एक्सप्लोर करना चाहते थेl उन्होंने कई ऑफरों को ठुकराया था लेकिन अब वह कुछ नए की तलाश में थेl

    View this post on Instagram

    A post shared by Shailesh Lodha (@iamshaileshlodha)

    नेहा मेहता

    नेहा मेहता शो में अंजलि भाभी की भूमिका निभाई थीl उन्होंने 2020 में शो छोड़ दिया थाl वह 12 वर्षों तक इस भूमिका को निभाती रहीl उन्होंने इस बारे में बताते हुए कहा, 'कुछ इश्यू थेl मुझे लगता है, साइलेंस ज्यादा बोलता हैl इसके लिए मुझे शो छोड़ना पड़ा और आगे बढ़ना पड़ाl'

    View this post on Instagram

    A post shared by Neha Mehta (@mehta.neha.sk)

    गुरचरण सिंह

    गुरचरण सिंह शो में सोढ़ी की भूमिका निभाते थे, जिन्हें अब बलविंदर सिंह सूरी ने रिप्लेस कर दिया हैl उन्होंने यह शो 2020 में छोड़ा थाl उन्होंने शो छोड़ने का कोई कारण नहीं बताया था, बाद में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे पिता की सर्जरी हुई थी, इसके चलते मुझे शो छोड़ना पड़ाl'

    मोनिका भदोरिया

    शो में बावरी की भूमिका निभाने वाली मोनिका भदोरिया अपनी फीस में बढ़ोतरी चाहती थीl इसके लिए निर्माता तैयार नहीं थेl उन्होंने शो छोड़ने का निर्णय लियाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Monika sushma bhadoriya (@monika_bhadoriya)

    दिशा वकानी

    दिशा वकानी शो में दयाबेन की भूमिका निभाती थीl उन्होंने 2017 में गर्भवती होने के कारण शो से ब्रेक लियाl हालांकि वह दोबारा वापस नहीं आईl इसके चलते अब नई दयाबेन की तलाश की जा रही हैl

    निधि भानुशाली

    निधि भानुशाली शो में सोनू की भूमिका निभाती थीl उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए शो छोड़ दियाl इससे यह भूमिका झील मेहता निभाया करती थी, जिन्होंने भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए इस शो को छोड़ दिया थाl

    View this post on Instagram

    A post shared by Nidhi Bhanushali (@_ninosaur)

    राज अनादकट

    राज अनादकट की एग्जिट को लेकर अभी कोई कंफर्मेशन नहीं हैl राज अनादकट अब शो में नजर नहीं आते हैंl