Taarak Mehta शो की वजह से इस एक्ट्रेस का करियर हो रहा बर्बाद! 'दयाबेन' बनने के चक्कर में नहीं मिल रहा काम
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस दिशा वकानी को लेकर आए दिन कोई न कोई अफवाह सोशल मीडिया पर उड़ती रहती है। कुछ दिनों पहले ही ये खबर आ रही थी कि वह जल्द ही सिटकॉम कॉमेडी शो में वापसी करेंगी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी का फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस बीते कई सालों से शो की जान यानी दयाबेन यानी दिशा वकानी की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दिशा के रोल के लिए कई एक्ट्रेसेस के नाम भी सामने आए। वहीं खुद दिशा की वापसी को लेकर भी खबरें आती रहती हैं। लेकिन अब दयाबेन यानी दिशा की वापसी को लेकर एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ता नजर आया है। लेकिन उस पर भी अब ग्रहण लगता दिख रहा है। शो में दयाबेन के रोल के लिए एक एक्ट्रेस का ऑडिशन लिया गया, लेकिन वो फिट नहीं बैठीं। इसलिए उन्हें मना कर दिया गया। जानें कौन है वो एक्ट्रेस?
इस एक्ट्रेस को नहीं आया मेकर्स का कॉल
'तारक मेहता' की दयाबेन के रोल के लिए टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल का नाम सामने आ रहा है। हालांकि पहले काजल ने इस बात को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने खुद इस बात को स्वीकारा है की उन्होंने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था। टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में काजल पिसल ने कहा, 'हां, अगस्त के महीने में मैंने दयाबेन के रोल के लिए ऑडिशन दिया था। मैं उस वक्त किसी से भी इस बारे में बता नहीं करना चाहती थी, क्योंकि मैं केवल ऑडिशन के लिए ही गई थी। ना कि मुझे रोल मिला था। ऐसे में मेरे और मेकर्स के बीच कुछ भी फाइनल हुआ था। ऑडिशन देने के बाद मैंने मेकर्स के फोन का बहुत समय तक इंतजार किया, लेकिन फोन नहीं आया। मुझे लग गया था कि मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ है।'
इस रोल की वजह से छूटे कई रोल
काजल ने आगे बताया कि दयाबेन का रोल तो नहीं कर रही हूं, लेकिन इसकी वजह से कई दूसरे रोल को लिए अप्रोच नहीं किया गया। लेकिन इसकी वजह से कुछ प्रोडक्शन हाउसेस और कास्टिंग डायरेक्टर के मन में यह था कि मैं दयाबेन का रोल निभाने वाली हूं, इसलिए उन्होंने मुझे काम के लिए अप्रोच नहीं किया।मुझे इस बात का अहसास तब हुआ, जब कुछ लोगों ने मुझे फोन करके पूछा कि क्या मैं तारक मेहता में दयाबेन का रोल कर रही हूं। क्या मैंने वह शो साइन कर लिया है। मैं उन सभी को इस इंटरव्यू के जरिए बताना चाहती हूं कि मैंने शो साइन नहीं किया है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।