Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta से ब्रेक लेकर जंगल में यूं एन्जॉय करते दिखे 'जेठालाल', दयाबेन को छोड़ लोगों को आई बबीता जी याद

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Wed, 14 Sep 2022 12:53 PM (IST)

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाता है। अब हाल ही में शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।

    Hero Image
    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah jethalal aka dilip joshi take a break from comedy show. Photo Credit/instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी के सटायर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल से लेकर दयाबेन और तारक मेहता तक हर किरदार घर-घर में मशहूर है। दिलीप जोशी इस शो में पिछले 14 सालों से जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं। जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी के सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बनते हैं, उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। अब हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तारक मेहता से ब्रेक लेकर जंगल में घूमते दिखे जेठालाल

    जेठालाल इन दिनों सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से ब्रेक लेकर हॉलिडे एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ घंटो पहले ही जेठालाल ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह ग्रीनरी के बीच एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में जेठालाल गिरे हुए पेड़ के आगे खड़े होकर कैप और गॉगल्स लगाकर कैमरा के लिए पोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस वक्त दिलीप जोशी काम से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ यूएस में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Dilip Joshi (@maakasamdilipjoshi)

    जेठालाल की तस्वीरें देख फैंस को दयाबेन नहीं बल्कि बबीता जी की याद आ गई

    जेठालाल की इन तस्वीरों पर फैंस मजेदार प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस को दयाबेन की नहीं, बल्कि बबीता जी की याद आ गई। एक यूजर ने दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बबीता जी किधर हैं? दूसरे यूजर ने लिखा, 'अरे जेठालाल जी आप यहां घूम रहे हो, वहां गणपति जी और बबीता जी आपकी याद में हैं'। अन्य यूजर ने लिखा, 'जेठा भाई अमेरिका में मचा रहे हैं'। कुछ घंटो पहले पोस्ट की गई इन तस्वीरों को अब तक 2 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar)

    शो में हाल ही में हुई नए तारक मेहता की एंट्री

    इस शो को अब तक कई सितारे अलविदा कह चुके हैं। दिशा वकानी से लेकर शैलेश लोढ़ा और नेहा मेहता सहित कई एक्टर्स ये शो छोड़ चुके हैं। हाल ही में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को शो में सचिन श्रॉफ ने रिप्लेस किया है, तो वहीं दयाबेन के शो में लौटने का फैंस को अभी भी बेसब्री से इंतजार है।