Taarak Mehta से ब्रेक लेकर जंगल में यूं एन्जॉय करते दिखे 'जेठालाल', दयाबेन को छोड़ लोगों को आई बबीता जी याद
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा किसी न किसी वजह से चर्चा में आ ही जाता है। अब हाल ही में शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की एक तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन।Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी के सटायर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल से लेकर दयाबेन और तारक मेहता तक हर किरदार घर-घर में मशहूर है। दिलीप जोशी इस शो में पिछले 14 सालों से जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं। जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी के सोशल मीडिया पर काफी मीम्स बनते हैं, उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। अब हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
तारक मेहता से ब्रेक लेकर जंगल में घूमते दिखे जेठालाल
जेठालाल इन दिनों सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से ब्रेक लेकर हॉलिडे एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ घंटो पहले ही जेठालाल ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह ग्रीनरी के बीच एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में जेठालाल गिरे हुए पेड़ के आगे खड़े होकर कैप और गॉगल्स लगाकर कैमरा के लिए पोज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस वक्त दिलीप जोशी काम से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ यूएस में छुट्टियां एन्जॉय कर रहे हैं।
जेठालाल की तस्वीरें देख फैंस को दयाबेन नहीं बल्कि बबीता जी की याद आ गई
जेठालाल की इन तस्वीरों पर फैंस मजेदार प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। उनकी इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस को दयाबेन की नहीं, बल्कि बबीता जी की याद आ गई। एक यूजर ने दिलीप जोशी उर्फ जेठालाल की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, 'बबीता जी किधर हैं? दूसरे यूजर ने लिखा, 'अरे जेठालाल जी आप यहां घूम रहे हो, वहां गणपति जी और बबीता जी आपकी याद में हैं'। अन्य यूजर ने लिखा, 'जेठा भाई अमेरिका में मचा रहे हैं'। कुछ घंटो पहले पोस्ट की गई इन तस्वीरों को अब तक 2 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
View this post on Instagram
शो में हाल ही में हुई नए तारक मेहता की एंट्री
इस शो को अब तक कई सितारे अलविदा कह चुके हैं। दिशा वकानी से लेकर शैलेश लोढ़ा और नेहा मेहता सहित कई एक्टर्स ये शो छोड़ चुके हैं। हाल ही में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा को शो में सचिन श्रॉफ ने रिप्लेस किया है, तो वहीं दयाबेन के शो में लौटने का फैंस को अभी भी बेसब्री से इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।