Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के घनश्याम नायक उर्फ 'नट्टू काका' का हुआ निधन, फैंस हुए दुखी

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 04 Oct 2021 07:17 AM (IST)

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो में नजर आने वाले घनश्याम नायक का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैl वह इस लोकप्रिय शो में नट्टू काका की भूमिका निभाते थेl नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक के निधन की पुष्टि निर्माता असित मोदी ने ट्विटर पर की हैl

    Hero Image
    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के घनश्याम नायक उर्फ 'नट्टू काका' का निधन हो गया हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में नजर आने वाले घनश्याम नायक का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैl वह इस लोकप्रिय शो में नट्टू काका की भूमिका निभाते थेl नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक के निधन की पुष्टि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने सोशल मीडिया ट्विटर पर की हैl उन्होंने नट्टू काका की तस्वीर शेयर कर ओम शांति लिखा हैl इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की हैl नट्टू काका उर्फ़ घनश्याम नायक ने 350 से अधिक सीरियल में काम किया थाl इसके अलावा वह 200 से अधिक गुजराती और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके थेl वह अपने जीवन में संघर्ष करते रहेl 77 वर्षीय घनश्याम नायक उर्फ़ नट्टू काका कई लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नट्टू काका की हाल ही में सर्जरी की गई थीl उनके गले से गांठ निकाली गई थीl नट्टू काका का निधन मुंबई में हुआ हैl उन्होंने मुंबई के सूचक अस्पताल में शाम 5:30 बजे अंतिम सांस ली हैl पिछले महीने उनके गले से 8 गांठे निकाली गई थीl वह इसके बाद कीमोथेरेपी सेशन भी करा रहे थे क्योंकि वह कैंसर से पीड़ित भी पाए गए थेl

    नट्टू काका के बारे में बताते हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने कहा, 'वह मेरे साथ 2001 से जुड़े हुए थेl वह मेरे परिवार के सदस्य के के समान थेl मेरा उनके साथ खास नाता थाl वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर सभी पर आशीर्वाद देते थेl वह बहुत खुशी से काम करते थेl वह बहुत अच्छे व्यक्ति थेl हम उनको मिस करेंगेl'

    असित मोदी ने इस बात का भी खुलासा किया कि नट्टू काका पिछले तीन-चार महीने से खराब स्वास्थ्य के कारण शूट नहीं कर पा रहे थे और उनकी सेहत बिगड़ती ही जा रही थी। घनश्याम नायक 'एक महल हो सपनों का' और सारथी जैसे शो में नजर आ चुके हैंl उन्होंने तारक मेहता शो से काफी लोकप्रियता प्राप्त की हैl सोशल मीडिया पर नट्टू काका को श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी हैl लोग उनके मीम शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।