TMKOC में अब फिर कभी नहीं दिखेंगा ये मेन कैरेक्टर, कहा- अब वक्त आ गया है कि अटकलों पर विराम लगाया जाए
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की खास बात ये है कि शो को एक साथ पूरा बैठकर एंजॉय कर सकता है। हाल ही में जहां शो में तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो को छोड़ा वहीं अब एक और कलकार इसे क्विट कर गया।
नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी का फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोटे पर्दे के इतिहास के सफल शोज में से एक है। ये शो बीते 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो का हर कलाकार अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। इस शो से कलाकारों का जाना दर्शकों के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। कई सालों से जहां शो की जान दयाबेन यानी दिशा वकानी नजर नहीं आ रही हैं। वहीं कई महीनों से उनके ऑन स्क्रीन बेटे टप्पू यानी राज अनादकत भी नजर नहीं आ रहे हैं। जहां मीडिया में कई खबरें सामने आईं थी कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है, लेकिन इसके बावजूद फैंस उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे। वहीं अब एक्टर ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए फैंस को शो में वापसी को लेकर जानकारी दी है।
राज ने शेयर किया पोस्ट
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के टप्पू यानी राज अनादकत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में जो लिखा उसे पढ़ने के बाद फैंस का दिल यकीनन टूट सकता है। राज ने लिखा, 'सभी को नमस्कार, अब समय आ गया है कि सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाया जाए। नील फिल्म्स प्रोडक्शन और ‘तारक मेहता के का उल्टा चश्मा’ के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट आधिकारिक रूप से खत्म हो चुका है। सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के कुछ बेहतरीन साल बिताने का यह एक शानदार सफर रहा है।'
टीम ने मुझे आगे बढ़ने और बेहतर काम करने में की मदद
राज अनादकत ने आगे लिखा, 'मेरे इस सफर में जिसने भी मेरा साथ दिया, मेरा सपोर्ट किया उन सभी को मैं धन्यवाद देना चाहता हूं- तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त, परिवार और जाहिर है आप सभी। जिन्होंने भी शो में मेरा स्वागत किया और बतौर टप्पू मुझे प्यार दिया। आप सभी के प्यार ने हर बार मुझे आगे बढ़ने और बेहतर काम करने में मेरी मदद की है। मैं TMKOC की टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं आप सभी का मनोरंजन करने के लिए दोबारा वापस आऊंगा। अपना प्यार और सपोर्ट हमेशा मुझ पर बनाए रखें।' राज के इस पोस्ट पर लगातार फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं। इस पर कमेंट कर यूजर्स उनके शो में वापसी की बात कह रहे हैं। तो वहीं कई पुराने टप्पू यानी भव्य गांधी के वापस आने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।