Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Taarak Mehta' के पोपटलाल ने अमिताभ बच्चन से लगाई गुहार, बोले- आप मेरी शादी करा सकते हैं?

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Mon, 06 Dec 2021 09:44 AM (IST)

    Taarak mehta ka ooltah chashmah in KBC 13 जेठालाल उर्फ ​​दिलीप जोशी से लेकर पोपटलाल उर्फ ​​श्याम पाठ कोमल हाथी यानि ​​अंबिका रंजनकर तक लोकप्रिय शो की पूरी कास्ट अपने निर्माता असित कुमार मोदी के साथ कोबीसी में नजर आने वाली है।

    Hero Image
    Image Source: Sonu tv Official Insta Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'कौन बनेगा करोड़पति' ने हाल ही में अपने 1000 एपिसोड पूरे किए हैं। इस शो को और स्पेशल बनाने के लिए जल्द ही टीवी के सबसे पुराने और पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदार अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देते नजर आएंगे। जीं हां तारक मेहता और केबीसी के फैंस के लिए खुशखबरी है कि इस हफ्ते का शुक्रवार शानदार रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केबीसी पर पहुंचा 'तारक मेहता' के किरदार

    जेठालाल उर्फ ​​दिलीप जोशी से लेकर पोपटलाल उर्फ ​​श्याम पाठ, कोमल हाथी यानि ​​अंबिका रंजनकर तक, लोकप्रिय शो की पूरी कास्ट अपने निर्माता असित कुमार मोदी के साथ केबीसी में नजर आने वाली है। दिलचस्प बात यह है कि अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले शो में इस शुक्रवार को एक या दो मेहमान नहीं, बल्कि कुल 21 मेहमान होंगे।

    खूब हुई मस्ती

    इस बीच, सोनी टीवी ने आगामी शानदार शुक्रावर एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो को देखकर पता चल रहा है कि इस बार के शुक्रवार में मस्ती और हंसी का ओवरडोज होने वाला है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    पोपट लाल ने लगाई शादी की गुहार

    अमिताभ बच्चन ने तारक मेहता के 21 लोगों को देख कर कहा कि 'यहां तो सीट सिर्फ 2 लोगों की है'। बिग बी की इस बात पर जेठालाल यानि दिलीप जोशी ने भी जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया। जेठालाल ने कहा, 'दो तो ऊपर बैठ जाएंगे, बाकियों के लिए नीचे पंगत लगा दीजिए।' इसके बाद शुरू हुआ हंसी का सिलसिला यहीं नहीं थमा। पोपटलाल ने तो अमिताभ बच्चन से शादी तक की गुहार लगा दी।

    सेट पर हुआ गरबा

    पोपटलाल ने अमिताभ बच्चन से अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा, 'सर आप मेरी शादी करवा सकते हैं। मैं फर्स्ट क्लास आटा गूंथता हूं और लॉकडाउन में झाड़ू-पोछा भी कर सकता हूं।' पोपटलाल की बातें सुनकर बिग बी हंसने लगे और बोले, 'शाबाश'। शो में जेठालाल और बापूजी ने भी अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेला और साथ में गरबा भी।