Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta के जबरा फैन हैं तो बताइए! तस्वीर में दिख रही इस किरदार का नाम? ट्राई कीजिए

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Thu, 30 Dec 2021 10:03 AM (IST)

    दर्शक शो के एक-एक किरदार को जानते हैं और पहचानते हैं । ऐसे में हम आपको एक तस्वीर दिखाने जा रहे हैं। तो अगर आप तारक मेहता के जबरा फैन हैं तो बताइए कि तस्वीर में दिखने वाली किरदार कौन है?

    Hero Image
    Image Source: Ambika ranjankar social media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। सब टीवी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों से दर्शकों को गुदगुदा रहा है। इसे फैन लिस्ट में हर आयुवर्ग के लोग शामिल हैं। लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि हर हफ्ते को टॉप 10 सीरियल्स में इस सिटकॉम का नाम जरूर शामिल होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शक शो के एक-एक किरदार को जानते हैं और पहचानते हैं । ऐसे में हम आपको एक तस्वीर दिखाने जा रहे हैं। तो अगर आप तारक मेहता के जबरा फैन हैं तो बताइए कि तस्वीर में दिखने वाली किरदार कौन है?

    क्या आपको हिंट चाहिए! तो चलिए हिंट के तौर पर हम आपको ये बता देते हैं कि ये मोहतर्मा शो की एक अहम किरदार हैं। और साल 2008 में जब से शो शुरू हुआ है तब से ही इससे जुड़ी हुईं हैं। इनके सामने कितने किरदार बदले पर ये जस की तस अपने रोल में बनीं हुईं हैं। अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि हम किसकी बात कर रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Ambika👩‍🏫👩‍⚕️🧚‍♀️📿👑 (@hasmukhi)

    ये कोई और नहीं बल्कि डॉक्टर हाथी की पत्नी कोमल हाथी हैं। शो में कोमल हाथी का किरदार निभा रहीं अंबिका रंजंकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की है। कैप्शन में अंबिका ने बताया कि ये उनके उनके कॉलेज के दिनों की फोटो है। मीठीबाई कॉलेज... इतनी सारी यादें मस्ती, दोस्तों, इंटरकॉलेजिएट प्रतियोगिताएं, ऑडिशन, रिहर्सल, नोटिस बोर्ड पर विजेताओं के नाम, प्रसिद्ध हरिभाई की कटिंग चाय, वड़ापाव, ब्रेड सांभर... मुझे खुशी है कि हम सभी अभी भी संपर्क में हैं और अपने जीवन में अच्छा कर रहे हैं। 

    वैसे आंबिका अक्सर ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर थ्रोबैक फोटोज शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों इन्होंने तारक मेहता के जेठालाल, बापूजी, बाघा के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की थी। इस पोस्ट में तो इन किरदारों को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। इनते सालों में ये सारे किरदार काफी अलग दिखने लगे हैं।