Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jennifer Mistry Bansiwal ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सोहेल रोमानी के टॉर्चर का किया खुलासा, अब कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By: Rupesh Kumar
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 03:32 PM (IST)

    Jennifer Mistry Bansiwal Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah जेनिफर मेस्त्री बंसीवाल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है की शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ऑपरेशन हेड सोहेल रोमानी उन्हें टॉर्चर करता था। वह उन्हें उनके भाई की मौत को लेकर भी निशाना साधता था।

    Hero Image
    Jennifer Mistry Bansiwal Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

    नई दिल्ली, जेएनएन। Jennifer Mistry Bansiwal Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में मिसेस सोढ़ी की भूमिका निभाने वाली जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल ने अब एक नया खुलासा किया है। उन्होंने अब आरोप लगाया है कि शो के सेट पर उनका मेंटल हैरेसमेंट भी हुआ था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल ने शो के हेड सोहेल रोमानी के बारे में क्या कहा है?

    अपने भाई की मौत के दौरान के हुए वाकये को याद करते हुए जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल कहती हैं कि उनके भाई वेंटिलेटर पर थे। उन्होंने शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रोमानी से कहा कि उन्हें 2 दिन के लिए नागपुर जाना होगा। इस पर सोहेल ने उनसे कहा था,

    "मेरा शूट छोड़कर नहीं जा सकते। मेरा शूट छोड़ कर गया तो देखना। मेरा शूट जब खत्म होगा, तब जाना।"

    हालांकि, उनके डेट एडजेस्ट कर दिए गए और वह अगले दिन जा पाई। अपने भाई के बारे में याद करते हुए वह रो पड़ी। वह कहती है,

    "हम दोनों रोज 2 घंटा बात करते थे फोन पर। अब मुझे विश्वास नहीं है कि वह हमारे बीच नहीं है।"

    जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के भाई के निधन पर शो के लोगों की क्या थी प्रतिक्रिया?

    जिस दिन उनके भाई का निधन हुआ, वह अपने पति के साथ शूट के बीच से ही निकल गई। इस अवसर पर जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम के रिएक्शन पर भी बात की। वह बताती हैं कि मंदार चंदावरकर ने असित मोदी को जेनिफर के भाई के निधन की जानकारी दी। असित मोदी ने उन्हें मुंबई वापस आने पर मिलने के लिए कहा। जेनिफर इस बारे में बताते हुए आगे कहती हैं,

    "सौभाग्य से, इस बार उन्होंने मुझे तुरंत जॉइन करने के लिए नहीं कहा क्योंकि मेरे पिता के निधन पर उन्होंने मुझे 4 दिन में बुला लिया था।"

    असित मोदी ने सोहेल रोमानी से जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल के बारे में क्या कहा हैं?

    भाई के निधन के 10 दिनों के बाद वह मुंबई आकर असित मोदी से मिली तब निर्माता ने उनसे अच्छे से बात की और सोहेल रोमानी से कहा कि वे उनके सात दिनों का पैसा ना काटे। सोहेल के बर्ताव के बता बारे में बताते हुए जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल कहती हैं,

    "इसके लिए मेरे को सोहेल ने बहुत सुनाया। वह हमेशा कहता था, इसका भाई मरा है, उसका पैसे हमने दिया है।"

    जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल ने असित मोदी पर क्या आरोप लगाया है?

    गौरतलब है कि जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल ने असित मोदी पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। अब उन्होंने शो के ऑपरेशन हेड सोहेल रोमानी पर भी प्रतिक्रिया दी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Jennifer Mistry Bansiwal🧚‍♀️♾ (@jennifer_mistry_bansiwal)

    View this post on Instagram

    A post shared by Jennifer Mistry Bansiwal🧚‍♀️♾ (@jennifer_mistry_bansiwal)

    View this post on Instagram

    A post shared by Jennifer Mistry Bansiwal🧚‍♀️♾ (@jennifer_mistry_bansiwal)