Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 'चंपक लाल' की पत्नी की हॉटनेस के आगे फेल हैं बॉलीवुड हसीनाएं, तस्वीरें देख भूल जाएंगे 'बबिता जी' को भी
वैसे तो दर्शकों को पूरी गोकुलधाम सोसाइटी ही पसंद है लेकिन शो में बापू जी यानी चंपकलाल का किरदार सभी को बेहद पसंद आता है। चंपकलाल का किरदार शो में एक्टर अमित भट्ट निभा रहे हैं। शो में अमित जेठालाल के पिता का किरदार जरूर निभा रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : टीवी का फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक ऐसा शो है जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। ये शो बीते 12 सालों से दर्शकों का बराबर से मनोरंज कर रहा है। वहीं इस शो के न सिर्फ हर एपिसोड बल्कि इसके किरदारों को भी काफी पसंद किया जाता है। फिर चाहे वो जेठालाल हो या फिर बबीता जी। हर किसी को दर्शक खूब पसंद करते हैं। वहीं तारक मेहता के कलाकार की निजी जिंदगी के बारे में जानने के लिए भी काफी उत्सुक रहते हैं। वैसे तो दर्शकों को पूरी 'गोकुलधाम सोसाइटी' ही पसंद है लेकिन शो में 'बापू जी' यानी 'चंपकलाल' का किरदार सभी को बेहद पसंद आता है। 'चंपकलाल' का किरदार शो में एक्टर अमित भट्ट निभा रहे हैं। शो में अमित, जेठालाल के पिता का किरदार जरूर निभा रहे लेकिन रियल लाइफ में वो जेठालाल से उम्र में काफी छोटे हैं। वहीं अमित के फैंस उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को लेकर हमेशा से ही उत्सुक रहते हैं। आज हम आपको अमित भट्ट की रियल लाइफ वाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं जो वाकई में बेहद खूबसूरत हैं। वहीं फैन्स इस कपल की रोमांटिक तस्वीरें देख हैरान रह गए हैं।
View this post on Instagram
अमित भट्ट यानी 'चम्पक लाल' की रियल लाइफ पार्टनर का स्टाइलिश हैं। अमित की वाई का नाम क्रुति भट्ट है। अमित अक्सर अपनी पत्नी के साथ खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं। अमित की पत्नी खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को बराबर की टक्कर देती हैं। इस प्यारे से कपल की तस्वीरें उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं। अमित के इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रुति की कई सारी खूबसूरत तस्वीरें हैं जिन्हें देखकर आप खुद कहेंगे कि वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
आपको बता दें कि अमित भट्ट और क्रुति भट्ट दो बेटे के माता-पिता हैं। उनके दोनों ही बेटे भी काफी क्यूट हैं। अमित का एक बेटा तारक मेहता शो में एक्टिंग भी कर चुके हैं। वो कुछ एपिसोड में टप्पू का दोस्त बनकर दिखाई दिया था। उनके दोनों बेटों का नाम देव और दीप है। सोशल मीडिया पर देव काफी एक्टिव रहते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।