Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah तक पहुंची कोरोना की आंच, शो का ये किरदार निकला पॉजिटिव
इस वक्त शो में जेठालाल को छोड़कर बाकी सारे कलाकार नजर आ रहे हैं। इस सीरियल की कास्ट भी काफी लंबी चौड़ी है ऐसे में अगर एक कलाकार कोरोना पॉजिटिव साबित ह ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। इस साल की शुरुआत से कोरोना ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। शुक्रवार को ही देश में एक लाख 41 हजार से ज्यादा केस आ गए हैं, जिसे देखते हुए सरकार ने इसे कोरना की तीसरी लहर बताया है। अब इसकी चपेट में फिल्म इंडस्ट्री और टीवी के सितारें भी आने लगे हैं। ताजा खबरों के अनुसार कोरोना की आंच अब सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तक पहुंच गई है।
जेठालाल के चहेते हुए कोरोना पॉजिटिव
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बाघा का किरदार निभा रहे तन्मय वेकारिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सारी सावधानियां बरतने के बावजूद मेर कोविड-19 टेस्ट पॉडिटिव आया है। पिछले 2-3 दिनों में जो भी लोग मेरे सम्पर्क में आए हैं अपना टेस्ट जरूर कराएं। आप सभी अपना ख्याल रखें। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कृपया बिना काम के बाहर ना जाएं..
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बता दें कि इस वक्त शो में जेठालाल को छोड़कर बाकी सारे कलाकार नजर आ रहे हैं। इस सीरियल की कास्ट भी काफी लंबी चौड़ी है ऐसे में अगर एक कलाकार कोरोना पॉजिटिव साबित हुआ तो बाकियों के लिए ये मुसीबत लेकर आ सकता है। फिलहाल तारक मेहता में एक हॉरर सीक्वेंस चल रहा है। अंजलि तारक मेहता के बार-बार करेला खिलाने से तारक मेहता का मानसिक संतुलन खराब हो गया है और वो उटपटांग हरकतें कर रहे हैं।
अब क्या होगा बाकियों का...
ये शो वैसे तो हमेश ही सुर्खियों में रहता है पर पिछले दिनों दो खबरों मे लोगों का ध्यान खींच। एक तो जेठालाल का किरदार निभा रहे दीलिप जोशी की बेटी की शादी। दूसरी शो में इनकी पत्नी दयाबेन का किरदार निभा रही दिशा वकानी का दूसरी बार प्रेग्नेंट होना। बताया जा रहा है कि दिशा फिर से मां बनने वाली हैं इसी के चलते शो में उनकी वापसी नहीं हो पा रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।