Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'बबीता जी' मुनमुन दत्ता हुईं इमोशनल, रोते हुए लिखी ये पोस्ट

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 11:20 AM (IST)

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफी सारी स्टोरी शेयर की हैं। इनमें उन्होंने बताया कि वो कैसे इमोशन हो गईं।

    Hero Image
    taarak mehta ka ooltah chashmah fame babita ji munmum dutta

    नई दिल्ली, जेएनएन।Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। एक के बाद एक्टर्स शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगा है। लेकिन अब तक सिर्फ उन्होंने मुंह खोला जो शो का हिस्सा नहीं है, वो नहीं जो फिलहाल सीरियल में काम कर रहे हैं। हाल ही में बबीता जी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में फैंस से कुछ कहा हैं...।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमोशनल हुईं बबीता जी

    बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने हाल ही में कुछ स्क्रीन शॉर्ट शेयर किए। लोगों को लगा कि असित मोदी के खिलाफ कुछ लिखा होगा लेकिन उन्हें जानकर निराशा हुई कि बबिता जी ने विन डीजल की मेगा एक्शन फास्ट एंड फ्यूरियस फ्रेंचाइजी को लेकर पोस्ट किया था। एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म देखी और काफी सारी स्टोरीज शेयर की। एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनकी फेवरेट फिल्म की सीरीज है।

    विन डीजल को बताया फेवरेट

    मुनमुन दत्ता ने फास्ट एक्स स्क्रीनिंग के अंदर से कई स्टोरीज शेयर कीं और फिल्म को लेकर अपना रिव्यू भी शेयर किया। सबसे पहले, मुनमुन ने फिल्म की ओपनिंग शेयर की और लिखा, "आखिरकार वाह! मैं सीरीज की बहुत बड़ी फैन हूं।" एक दूसरे वीडियो में, मुनमुन ने विन डीजल की फिल्म के एक एक्शन सीन को पोस्ट किया और उन्होंने लिखा, "और इसने निराश नहीं किया। एक्शन बड़ा और बेहतर हो गया।"

    इंस्टा स्टोरी में बताई एक्साइटमेंट

    तीसरी स्टोरी में, मुनमुन ने शेयर किया कि वह फिल्म की एंडिंग से इमोशनल हो गई हैं। क्रेडिट सीन शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "इस गाने ने मुझे क्रेडिट्स के दौरान भी बैठने को मजबूर कर दिया। मैं नेक्स्ट सीरीज के लिए और वेट नहीं कर सकती।"

    दुनियाभर में कमाई के झंडे गाड़ रही हैं फास्ट एक्स

    19 मई को रिलीज हुई फास्ट एक्स ने दुनिया भर में 520.2 मिलियन डॉलर की कमाई की। दसवीं किस्त के बाद दो सीक्वल आएंगे, जो 2 दशक लंबी फ्रेंचाइजी को समाप्त कर देंगे। बता दें कि मुनमुन दत्ता पिछले 15 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ी हुई हैं। लेकिन उन्होंने कभी असित मोदी या शो के मेकर्स को लेकर कभी कुछ नहीं कहा है।

    comedy show banner