Taarak Mehta के शो छोड़ते ही 'अंजलि भाभी' ने दिखाया बोल्ड अवतार, साड़ी नहीं क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में आईं नजर
Sunayana Fozdar Bold Photos तारक मेहता यानी शैलेश लोढ़ा ने इस सिटकॉम को अलविदा कह दिया है। तो वहीं अब तारक मेहता की पत्नी अंजलि तारक मेहता का किरदार निभा रही सुनैना फौजदार सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से आग लगा रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इन दिनों काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ तो दयाबेन की वापसी हो रही है दूसरी तरफ कई अहम किरदारों के शो छोड़ने की खबरों ने सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में सामने आया कि पिछले 14 सालों से शो का हिस्सा रहे 'तारक मेहता' यानी शैलेश लोढ़ा ने इस सिटकॉम को अलविदा कह दिया है। तो वहीं अब तारक मेहता की पत्नी अंजलि तारक मेहता का किरदार निभा रही सुनैना फौजदार सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों से आग लगा रही हैं।
तारक मेहता में पिछले साल ही सुनैना फौजदार ने अंजलि मेहता के किरदार में एंट्री की थी। तब से ही लोगों को उनका अंदाज काफी पसंद आ रहा है। शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप में सुनैना बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। ब्लैक फ्लोरल प्रिंट के श्रग के साथ सुनैना की स्माइल इसे और भी ज्यादा हसीन बना रही है। वैसे सोशल मीडिया पर सुनैना काफी एक्टिव हैं वो अपनी सिजलिंग फोटोज से इंस्टाग्राम को गुलजार रखती हैं।
शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म है, अभी भी ये साफ नहीं हुआ है कि शैलेश शो में वापसी करेंगे या नहीं। असित मोदी ने भी इस पूरे मामले पर कुछ साफ नहीं कहा इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि वो फिर से शो में एंट्री ले सकते हैं। बता दें कि 'तारक मेहता' के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने दयाबेन की वापसी दिखा दी है। सुंदरलाल अपनी बहना को लेकर गोकुलधाम सोसाइटी पहुंच चुके हैं।
शैलेश लोढ़ा के साथ-साथ खबर आई थी कि राज अनादकट भी शो छोड़ने की तैयारी में हैं। राज 'तारक मेहता' में टप्पू का किरदार निभा रहे हैं। सोशल मीडिया पर शो के स्टारकास्ट को लेकर चली खबरों के बीच काफी बज है। ये सिटकॉम बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के बीच काफी पॉपुलर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।