Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक और कानूनी लड़ाई में उलझा, निर्माताओं ने 'सोनू भिड़े' को भेजा नोटिस

    Updated: Fri, 27 Sep 2024 05:45 AM (IST)

    टेलीविजन का लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माताओं ने शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी को एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में आरोप है कि पलक ने कांट्रैक्ट के कई नियमों का उल्लंघन किया है। इससे शो और प्रोडक्शन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। इस नोटिस के बाद वह जल्द ही शो से बाहर हो सकती हैं।

    Hero Image
    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक और कानूनी लड़ाई में उलझा

    आइएएनएस, मुंबई। टेलीविजन का लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' अब एक और कानूनी लड़ाई में फंस गया है। निर्माताओं ने अब शो में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी को एक नोटिस जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिस में आरोप है कि पलक ने कांट्रैक्ट के कई नियमों का उल्लंघन किया है। इससे शो और प्रोडक्शन कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। पलक सिंधवानी को बिना सहमति लिए कांट्रैक्ट के खिलाफ जाकर तीसरे पक्ष से जुड़े मामले में लीगल नोटिस जारी किया गया है।

    कई मौखिक और लिखित चेतावनी देने के बावजूद पलक ने ये सब जारी रखा। इसक कारण शो को नुकसान हुआ। इसके चलते नीला फिल्म प्रोडक्शंस को कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। इस नोटिस के बाद वह जल्द ही शो से बाहर हो सकती हैं।