Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : क्या पुरानी दयाबेन शो में कर रही हैं वापसी! पूरी टीम के साथ तस्वीर हो रही वायरल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 15 सालों से लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हालांकि पिछले कुछ सालों में कई स्टार्स इस कॉमेडी सटायर शो को अलविदा भी कह चुके हैं लेकिन अगर किसी एक्टर की फैंस को कमी सबसे ज्यादा खल रही है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : असित मोदी के फेमस काॅमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 14 साल पूरे हो चुके हैं। वहीं अब ये शो अपने 15वें साल की ओर बढ़ गया है। इस शो की कहानी ही नहीं बल्कि इसके कैरेक्टरर्स भी दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। हर किसी की अपनी खास फैन फाॅलोइंग है। वहीं अब तक इस शो से कई स्टार्स जुड़े हैं और कई इस शो को अलविदा कह गए। वहीं लंबे समय से दर्शक शो की जान दयाबेन यानी दिशा वकानी के लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
दिशा वकानी की वापसी का बेसब्री से इंतजार
शो में हर किसी को दिशा वकानी की वापसी का बेसब्री से इंतजार हैं। कई बार उनके लौटने की खबर जोरों पर रही तो कई बार किसी और एक्ट्रेस को उनकी जगह पर शो में आने की खबरें। इन सबके बावजूद अभी तक शो में दयाबेन की जगह पर कोई नहीं आया, लेकिन इसी बीच दयाबेन की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर को देखकर फैंस की उम्मीदें एक बार फिर से उनकी वापसी को लेकर बढ़ गई हैं। यहां देखें तस्वीर...
तारक मेहता की महिला टोली संग दिखीं दयाबेन
दयाबेन यानी दिशा वकानी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वो अपने पहले वाले लुक में दिख रही हैं। वहीं उनके साथ तारक मेहता की पूरी महिला टोली नजर आ रही हैं। इस दौरान सभी गरबा लुक में दिख रही हैं। तस्वीर में दिशा के साथ मुनमुन दत्ता यानी बबीता जी, मिसेज हाथी, मिसेज भीडे सभी एक साथ दिख रही हैं। तस्वीर में सभी बेहद खुश और एंजॉय करती नजर आ रही हैं।
काफी समय से दयाबेन के लौटने का बना है बज
तारक मेहता में कुछ समय पहले दयाबेन की वापसी को लेकर बज बना हुआ है। तारक मेहता के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दयाबेन की कई वीडियो भी पोस्ट की गई, जिसे देखकर लोगों को यही लगा कि दयाबेन वापिस आ रही है, लेकिन बाद में असित मोदी ने ये क्लियर किया कि शो में दयाबेन तो जरुर आएंगी लेकिन दिशा वकानी दयाबेन बनकर वापस नहीं लौट रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।