Taarak Mehta की बबीता जी ने जबरदस्ती बांधी थी जेठालाल को राखी, रोने और चिल्लाने लगे थे टप्पू के पापा, Video हो रहा वायरल
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा‘ काॅमेडी शो हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो को फैंस बीते 15 सालों से देख रहे हैं। इस शो को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय काॅमेडी शोज में से एक है। ये शो पिछले 15 सालों से लगातार दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है। शो के सभी कलाकरों दर्शक सिर आंखों पर बिठाते हैं और उन्हें भरपूर प्यार देते हैं। वहीं अगर हम बात करें शो के लीड कलाकारों की तो सबसे ज्यादा लोग जेठालाल, उनकी ऑन स्क्रीन पत्नी दयाबेन और बबीता जी को पसंद किया जाता है। वहीं दर्शकों को जेठालाल और उनकी पड़ोसन बबीता जी के बीच की खट्टी मीठी नोकझोंक काफी भाती है। जेठालाल दिल ही दिल में बबीता जी से बेइंतेहा प्यार करते हैं। पर क्या आपको पता है एक बार जेठालाल तो बबीताजी से राखी बंधवानी पड़ गई यकीन नहीं हो रहा है तो आत खुद ही देख सकते हैं।
बबीता जी ने जेठालाल को बांधी राखी
जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। गोकुल धाम सोसाइटी में जिस तरह से सारे त्योहार धूम-धाम से मनाए जाते हैं ठीक वैसे ही रक्षाबंधन को भी अच्छे से मनाया गया। इसी सेलिब्रेशन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से बबीता, जेठालाल की कलाई में राखी बांध रही हैं। वहीं जेठालाल इस बात से काफी दुखी हैं। उनके फैस एक्सप्रेशन से साफ पता चल रहा है कि उन्हें बबीता का राखी बांधना बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वहीं उनके साथ सोसाइटी के सेक्रेट्री आत्माराम तुकाराम भिड़े भी साथ में नजर आ रहे हैं।
जेठालाल ही हालत हुई खराब
बता दें कि जेठालाल को बबीता जी ने हकीकत में राखी नहीं बांधी थी, बल्कि ये बस एक सपना था। जेठालाल सपने में देखते हैं कि गोकुलधाम में सब एक दूसरे को राखी बांध रहे हैं। भिड़े, डां हाथी, पोपलाल सोसाइटी की अपनी बहनों से राखी बंधवा रहे हैं। इसी बीच जेठालाल कही जा कर छुप जाता है तकि किसी की उस पर नजर ना पड़े। तभी उसे भिड़े खोज लेता है और बबीता जी को साथ लेकर आते हैं और राखी बंधवाते हैं। जेठालाल के लिए ये जिंदगी का सबसे बुरा सपना था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।