Taarak mehta: बालकनी में खड़े होकर एकटक सड़क की तरफ देखती नजर आईं 'बबीता जी', फैंस बोले- जेठालाल को ढूंढ रही हैं
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmahतारक मेहता का उल्टा चश्मा के किरदारों की आए दिन को न कोई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो ही जाती है। अब हाल ही में बबीता जी कि एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है जिसपर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन।Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 14 साल पूरे करने के बाद कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने 15वें साल में लग चुका है। शुरुआत से ही तारक मेहता के मेकर्स और एक्टर्स ने अपने दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सोशल मीडिया पर जेठालाल, दयाबेन और बबीता सहित अन्य किरदारों के छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स और तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल होती हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद यूजर्स मजेदार रिएक्शन देते हैं। अब हाल ही में तारक मेहता की 'बबीता जी' बालकनी में एकटक किसी चीज को घूरती नजर आईं, जिसे देख लोग 'जेठालाल' के नाम से उनकी खिंचाई करते दिखे।
बालकनी में खड़े हुए सड़क की तरफ देखती नजर आईं बबीता जी
बबीता जी की गोकुलधाम सोसाइटी की इस तस्वीर को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस तस्वीर में ब्लू जींस के साथ व्हाइट और पिंक टॉप पहने बबीता जी बालकनी में खड़े होकर हलके से मुस्कुराते हुए एकटक सड़क की तरफ घूरती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या आप बता सकते हैं कि बबीता जी अभी क्या देख रही हैं? यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस इस पर मजेदार कमेंट करते दिख रही हैं।
View this post on Instagram
लोगों ने बबीता जी की पोस्ट पर जेठालाल को लेकर किए मजेदार कमेंट
इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इंतजार है जेठालाल का'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'जेठालाल को ढूंढ रही हैं'। अन्य यूजर ने लिखा, 'जेठा जी की खिड़की पर देख रही हैं'। एक यूजर ने तो खिंचाई करते हुए ये भी कहा कि जेठालाल का नहीं टप्पू का इंतजार है'। आपको बता दें कि जेठालाल ने फिलहाल शो से ब्रेक लिया हुआ है और वह इन दिनों यूएस में अपने परिवार संग हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने हाल ही में अपने ट्रिप की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।