Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta: बबीता जी की जुड़वा बहन को देख खुशी से उछल पड़ेंगे जेठालाल, भूल जाएंगे दयाबेन का गम, देखें वीडियो

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 02:01 PM (IST)

    Taarak Mehta में बबीता जी और जेठालाल के बीच होने वाली नोक-झोंक लोगों को बहुत ही पसंद है। बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को शो में खूब पसं ...और पढ़ें

    Hero Image
    taarak mehta ka ooltah chashmah babita ji aka munmun dutta has a twin sister. Photo Credit- Instagram/twitter taarak mehta

    नई दिल्ली, जेएनएन।Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपनी कॉमेडी के दम पर पिछले 14 सालों से लोगों का दिल जीत रहा है। इस शो में जहां लोगों को दयाबेन और जेठालाल की जोड़ी बहुत पसंद थी, तो वही जेठालाल को बबीता जी के साथ क्यूट अंदाज में फ्लर्ट करना भी लोगों को खूब पसंद आता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मुनमुन दत्ता पिछले कई सालों से बबीता जी का किरदार निभा रही हैं। असल जिंदगी में भी मुनमुन दत्ता काफी हॉट एंड बोल्ड हैं। शो में जेठालाल उनकी खूबसूरती को बस जब देखते हैं तो देखते ही रह जाते हैं। अब हाल ही में बबीता जी की जुड़वां बहन को देखकर जेठालाल खुशी से झूम उठेंगे और हो सकता है है वह दयाबेन के वापस न लौटने के गम को भी भूल जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है बबीता जी की जुड़वां बहन का वीडियो

    बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता और उनकी जुड़वां बहन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को खुद मुनमुन दत्ता ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो देख जेठालाल ही नहीं बल्कि फैंस का दिमाग चकरा गया है। क्योंकि वीडियो में हूबहू बबीता जी जैसी दिखने वाली एक लड़की हैं, जिसके साथ वह एन्जॉय करते हुए डांस कर रही हैं । सोशल मीडिया पर लोग उन्हें मुनमुन दत्ता की जुड़वां बहन बता रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए मुनमुन दत्ता ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी बेस्टी आप लोगों की बेस्टी से ज्यादा बेहतर है'।

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar)

    लोगों ने कहा जेठालाल तो ये देख खुश हो जाएंगे

    मुनमुन दत्ता के इस वीडियो को देखकर फैंस के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ गई है। फैंस ये कह रहे हैं कि जेठालाल जुड़वां बहनों के वीडियो को देखकर खुश हो जाएंगे। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'दिल तेरा जेठा'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'जेठालाल जी तो बबीता जी के ते दो रूप देखकर खुश ही हो जाएंगे'। अन्य यूजर ने लिखा, 'अरे वाह दो दो मुनमुन'। अगर आप ये वीडियो को देखने के बाद ये सोच रहे हैं कि मुनमुन दत्ता की कोई जुड़वां बहन हैं तो हम आपको बता दें कि ये दोनों ही मुनमुन हैं और उन्होंने अपनी इस वीडियो को एडिट किया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar)

    मुनमुन दत्ता की है एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग

    मुनमुन दत्ता की सोशल मीडिया पर एक अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है । लोग उनकी फोटोज के साथ-साथ उनकी वीडियोज को भी खूब पसंद करते हैं ।