Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बबीता जी और टप्पू के अफेयर पर मचा हंगामा, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 10 Sep 2021 10:18 AM (IST)

    जेठालाल तो कभी बबीता जी को अपने दिल की बात बता नहीं पाए। पर फैन्स जरूर टप्पू की इस हरकत से भड़के हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है। कोई कह रहा कि टप्पू तो अपने पापा से एक कदम आगे निकल गया।

    Hero Image
    Image Source: Taarak Mehta ka Ultah Chashma Insta Meme page

    नई दिल्ली, जेएनएन। तारक मेहता ता उल्टा चश्मा की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। शो के किरदारों की पर्सनल लाइफ में भी फैन्स को काफी दिलचस्पी है। पिछले दिनों जैसे ही मीडिया में 'बबीता जी' मुनमुन दत्ता और टप्पू राज अंदकत के अफेर की खबरों ने हंगामा मचा दिया है। लोग इस जोड़ी की कल्पना नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें इस बात का यकीन नहीं हो रहा है कि टप्पू, बबीता जी से प्यार करने लगा है। क्योंकि तारक मेहता को देखने वाले हर शख्स को पता है कि जेठाला कितनी शिद्दत से बबीता जी को पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेठालाल तो कभी बबीता जी को अपने दिल की बात बता नहीं पाए। पर फैन्स जरूर टप्पू की इस हरकत से भड़के हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ ला दी है। कोई कह रहा कि टप्पू तो अपने पापा से एक कदम आगे निकल गया। तो किसी ने लिखा टप्पू बेटा मस्ती नहीं।

     

    परिवार को भी है रिश्ते की खबर

    टीम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हर सदस्य इस बात से वाकिफ है कि दोनों के बीच क्या चल रहा है। इस मामले से जुड़े एक सूत्र का कहना है, 'मुनमुन दत्त और राज अंदकत के परिवार वालों को भी सब पता है, कोई अंधेरे में नहीं है।'

    मुनमुन से 9 साल छोटे हैं राज

    सूत्रों के हवाले से ईटाइम्स में लिखा गया, 'इसके अलावा टीम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दोनों के रिश्ते को सम्मान की निगाहों से देखते। कोई भी दोनों का मजाक नहीं उड़ाता है। दोनों बच-बचाकर एक-दूसरे के साथ वक्त नहीं बिताते। दोनों काफी लंबे वक्त से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं।' बता दें कि मुनमुन और राज के बीच उम्र का 9 साल का फासला है।

    comedy show banner
    comedy show banner