Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Taarak Mehta...' की ये एक्ट्रेस 19 साल की उम्र में हो चुकी है कास्टिंग काउच का शिकार, कहा- 'मुझे बस उसे धक्का देना और...'

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 17 Jul 2021 01:19 PM (IST)

    स्पिलिट्सविला 12 की एक्स कंटेस्टेंट अराधना शर्मा भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हाल ही में नजर आ चुकी हैं। शो में अराधना ने दीप्ति जासूस की भूमिका निभाई थी जिसे खूब पसंद किया था। इस बीच अराधना ने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

    Hero Image
    Photo Credit -Aradhana Sharma Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो इतना पॉपुल हो चुका हैं कि आज इस शो ने घर-घर में अपनी एक खास जगह बना ही है। वहीं इस शो में अबतक जो भी कैरेक्टर आए हैं उन्हें भी काफी लोकप्रियता मिली। वहीं 'स्पिलिट्सविला 12' की एक्स कंटेस्टेंट अराधना शर्मा भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हाल ही में नजर आ चुकी हैं। शो में अराधना ने 'दीप्ति जासूस' की भूमिका निभाई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस बीच अराधना ने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Aradhana Sharma (@aradhanasharmaofficial)

    उस घटना को भुला नहीं सकती

    हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए हाल ही में अराधना शर्मा ने 19 साल की उम्र में खुद के साथ हुए कास्टिंग काउच का खुलसा किया। अराधना शर्मा बताया कि कास्टिंग एजेंटों में से एक ने उसके साथ काफी गलत हरकत की जिसके बाद वह काफी डर गई थीं। इस घटना का उनपर इतना असर हुआ कि वह अपने पिता तक से भी असहज हो गई थीं। अराधना शर्मा ने इंटरव्यू में कहा, 'मेरे साथ हुई इस घटना को मैं जीवन भर भुला नहीं सकती हूं। ये बात करीब चार-पांच साल पहले की है। उस वक्त मैं पुणे में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान मैं पढ़ाई के साथ ही पुणे में रहकर मॉडलिंग भी कर रही थी। उसी दौरान मुझे पता चला कि एक शख्स मुंबई में होने वाले किसी प्रोजेक्ट के लिए कास्टिंग कर रहा है।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Aradhana Sharma (@aradhanasharmaofficial)

    गलत तरीके से की थी छूने की कोशिश

    अराधना शर्मा ने आगे बताया, 'मैं पहले से ही मॉडलिंग असाइनमेंट करती थी तो लोग मुझे थोड़ा पहचानते थे। इस काम के लिए मैं अपने होम टाउन रांची गई, क्योंकि कास्टिंग से जुड़ी बातचीत के लिए मुझे वहीं बुलाया गया था। इसके बाद हम कमरे में बैठकर स्क्रिप्ट पढ़ ही रहे थे कि तभी उस शख्स ने मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की। कुछ वक्त तो मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि ये क्या हो रहा है। मुझे बस उसे धक्का देना, दरवाजा खोलना और भागना याद है। मैं इसे कुछ दिनों तक किसी से शेयर नहीं कर सकी। यह घटना मेरे लिए बहुत बुरा था।'

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Aradhana Sharma (@aradhanasharmaofficial)

    पिता के साथ भी एक कमरे में नहीं रह सकती

    अराधना शर्मा ने बताया, 'कास्टिंग काउच की इस घटना ने मुझे अंदर तक इतना डरा दिया था यहां तक कि मैं अपने पिता के साथ भी एक कमरे में नहीं रह सकती हूं। जब ये घटना मेरे साथ हुई उस वक्त मैं केवल 19 या 20 साल की ही थी। यह वाकई में मेरे लिए बहुत ही गंदा और बुरा अनुभव था।'