'Taarak Mehta...' की ये एक्ट्रेस 19 साल की उम्र में हो चुकी है कास्टिंग काउच का शिकार, कहा- 'मुझे बस उसे धक्का देना और...'

स्पिलिट्सविला 12 की एक्स कंटेस्टेंट अराधना शर्मा भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हाल ही में नजर आ चुकी हैं। शो में अराधना ने दीप्ति जासूस की भूमिका निभाई थी जिसे खूब पसंद किया था। इस बीच अराधना ने कास्टिंग काउच को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।