Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के आत्माराम भिड़े ने ट्रोल को दिया ऐसा जवाब, ट्रोलर की हो गई बोलती बंद

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2022 07:23 AM (IST)

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आत्माराम भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदर चंदावरकर को सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन आत्माराम भिड़े ने ट्रोल को बड़ी ही विनम्रता से जवाब दिया जिसके बाद अभिनेता की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ ही रही है।

    Hero Image
    taarak mehta ka ooltah chashmah actor Mandar Chandwadkar aka Aatmaram Tukaram Bhide give befitting reply to troll. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सितारे अपने फैंस से डायरेक्ट कनेक्ट होते हैं। लेकिन एक तरफ जहां सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो वही दूसरी तरफ नुकसान भी हैं। सोशल मीडिया पर कई ऐसे यूजर्स हैं जो सितारों को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसा ही हुआ तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 'आत्माराम भिड़े' उर्फ मंदर चंदावरकर के साथ। जब उन्हें जबरन सोशल मीडिया पर एक यूजर ने ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन आत्माराम भिड़े ने ट्रोलिंग का जवाब कुछ इस कदर दिया कि ट्रोलर की बोलती बंद हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वजह से किया था ट्रोल

    दरअसल कल यानी कि 1 मार्च को महाशिवरात्रि थी। इस खास मौके पर सभी सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को विश किया। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता मंदर चंदावरकर ने भी इस खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में आत्माराम भिड़े शिवजी का महामृत्युंजय मन्त्र बोल रहे हैं और उन्होंने माथे पर चन्दन का टीका लगाया हुआ है। इस वीडियो को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, 'ओम नमः शिवाय'। उनके इस पोस्ट को देखने के बाद जहां फैंस काफी खुश हुए, तो वही एक यूजर ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश की।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mandar Chandwadkar (@realmandarchandwadkar)

    ट्रोलर को दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

    उनके इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भिड़े भाई... भगवान के सामने बोलिए, कैमरा के सामने नहीं'। उनकी इस बात का जवाब आत्माराम भिड़े ने बड़ी ही विनम्रता से दिया। उन्होंने इस ट्रोलर का जवाब देते हुए लिखा, 'तुम बिलकुल सही बोल रहे हो डियर, भगवान के सामने भी बोला मैंने , वैसे हम कलाकारों के लिए ऑडियंस भगवान से कम नहीं होती'। ट्रोल को दिए गए जवाब से सोशल मीडिया पर लोग इम्प्रेस तो हुए ही, लेकिन इसी के साथ ट्रोलर ने अभिनेता से अपनी गलती की माफी भी मांगी। ट्रोलर ने आत्माराम भिड़े के रिप्लाई पर जवाब देते हुए लिखा, 'सर आपने दिल जीत लिया। मैं टीवी पर तारक मेहता देख रहा था और इंस्टा भी चेक कर रहा था, उसी दौरान आपका पोस्ट देखा और मजाक के मूड में कमेंट कर दिया।आपके जवाब ने मेरा दिन बना दिया।

    14 सालों से दर्शकों को हंसा रहा है तारक मेहता

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन का लॉन्ग रनिंग शो हैं। साल 2008 में शुरू हुआ यह शो पिछले 14 सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के अब तक 3393 एपिसोड्स पूरे हो चुके हैं। शो का हर किरदार घर-घर में लोकप्रिय है। इस शो में जेठालाल से लेकर आत्माराम भिड़े, पोपटलाल, डॉ हाथी, कोमल भाभी, अंजलि भाभी, माधवी, दयाबेन हर कोई घर-घर में लोकप्रिय है।