TMKOC: जब तारक मेहता की टीआरपी को लेकर रीता रिपोर्टर ने कहा था, 'सुविधा के अनुसार शो देखना पसंद करते हैं लोग'
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah पिछले 14 वर्षों से दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने वाले शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कई कलाकारों ने अलविदा कह दिया है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहा है। 14 वर्षों से चले आ रहे इस सिटकॉम शो की टीआरपी हमेशा से हाई रही है। टेलिविजन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में यह शो हमेशा से दर्शकों की पहली पसंद रहा है। लेकिन पिछले कुछ समय से इस शो से कई कालाकारों ने एक्जिट ले ली है। हाल ही में शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो को छोड़ने का ऐलान कर दिया। एक के बाद एक कई सारे कलाकारों के शो को अलविदा कह दिया।
देखने वालों का बदला है नजरिया
मालव आहूजा की पत्नी प्रिया ने रीता रिपोर्टर बनकर शो में एंटरटेनमेंट का अलग तड़का लगाया था। हालांकि, काफी समय से सीरियल में उनकी एंट्री नहीं देखी गई है। वहीं, पिछले कुछ समय में दिशा वाकानी, भव्या गांधी, शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट जैस दिग्गज कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया है। उनकी जगह पर दूसरे कलाकारों की एंट्री तो हुई, लेकिन यूजर्स का मानना है कि अब शो में पहले जैसा चमत्कार नहीं रहा। जहां इन कलाकारों का जाना मेकर्स के लिए बड़ी बात है, वहीं फैंस का भी मानना है कि इससे शो की टीआरपी प्रभावित हुई है।
शो की टीआरपी पर प्रिया आहूजा ने सहमति नहीं जताई। उन्होंने कहा कि क्वॉलिटी में गिरावट नहीं आई है। टीआरपी ऊपर नीचे होती रहती है क्योंकि आजकल लोग सीरियल के अलावा और भी बहुत कुछ देखना पसंद करते हैं। यह सब देखने वालों के नजरिये में आए बदलाव की वजह से होता है।
If #TaarakMehtaKaOoltahChashmah was a movie, which one would you prefer to watch first?#TMKOC #TMKOCWorld #TMKOCMiniIndia #GokuldhamUniverse #TMKOCComedy #Entertainment pic.twitter.com/mNtacMBg3D
— Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah (@TMKOC_NTF) January 2, 2023
सहूलियत के हिसाब से शो देखना करते हैं पसंद
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रिया आहूजा ने कहा कि टीवी पर शो देखने की बजाय लोग ओटीटी पर सहूलियत के हिसाब से शो देखना ज्यादा पसंद करते हैं। हर कोई काम से फ्री होकर अपने मन मुताबिक शो या फिल्में देखना पसंद करता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।