TV Serials: अगस्त में इन टीवी शोज की दुकान होगी बंद, लाख कोशिशों के बावजूद टीवी पर औंधे मुंह गिरे ये सीरियल्स
टीवी पर कई शोज आते हैं और जल्द ही ऑफ एयर हो जाते हैं।साल 2022 में भी पूरी उत्सुकता के साथ मेकर्स कई बड़े शोज लेकर आए लेकिन अब इन शोज पर जल्द ही ताले लगने वाले हैं। जानिए कौन-कौन से शोज ऑफ एयर हो रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Tv Shows Off Air In August 2022: टीवी की दुनिया में अदल बदल होती रहती है। हर हफ्ते टीवी शोज के लिए बड़े होते हैं, क्योंकि हर हफ्ते मेकर्स की यही कोशिश रहती है कि वह अपने शोज की कहानी से ऑडियंस को जोड़े और लम्बे समय तक राज करें। लेकिन कभी कभी मेकर्स की पूरी कोशिशों के और मैसेज से भरपूर होने के बावजूद भी शोज अपना कमाल नहीं दिखा पाते हैं। टीवी पर इस साल और बीते साल कई शोज लॉन्च किए गए, लेकिन खराब टीआरपी की वजह से इन शोज को अब बंद करने की नौबत आ चुकी है। कई ऐसे शोज हैं जो टीवी पर अपना कमाल नहीं दिखा पाए हैं और अब वह अगस्त 2022 में बंद होने जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं लिस्ट।
कभी-कभी इत्तेफाक से
स्टार प्लस के शो 'कभी-कभी इत्तेफाक के मेकर्स ने अपने शो को चलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन येशा रुघानी और मनन जोशी स्टारर यह शो लोगों के दिलों में जगह बनाने में नाकामयाब हुआ। अब खबर है कि यह शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है और उसकी जगह उड़ती का नाम रज्जो लेने वाला है।
स्पाई बहू
सना सैयद और सेहबान अजीम स्टारर शो 'स्पाई बहू' की जब शुरुआत हुई थी, तो इस शो से लोगों को काफी उम्मीदें थी। इस शो की सूत्रधार बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान थीं। हालांकि अब रिपोर्ट्स है कि इस शो पर भी अगस्त में ताला लग जाएगा और इस शो की जगह लेगा 'शेरदिल शेरगिल'।
मोसे छल किए जाए
मोसे छल किए जाए शो की उम्र टीवी पर काफी छोटी रही। इस शो में बिग बॉस फेम विधि पंड्या मेन लीड में नजर आ रही थीं। रिपोर्ट्स की माने तो इस शो को बंद करने की सबसे बड़ी वजह अमिताभ बच्चन का 'कौन बनेगा करोड़पति है'। जो जल्द ही अगस्त में ऑन एयर होने जा रहा है।
स्वयंवर मीका दी वोटी
मीका सिंह को अब तक उनकी पसंद की लड़की भी नहीं मिली है, लेकिन अब उनका दिल जरुर टूटने वाला है, क्योंकि रिपोर्ट्स की माने तो स्टार भारत पर प्रसारित होने वाला उनका रियलिटी शो 'मीका दी वोटी' पर भी अगस्त में ताला लग सकता है और इस शो को न उम्र की सीमा हो' और 'अजूनी' रिप्लेस करेगा।
साथ निभाना साथिया 2
देवोलीना का भोला भाला अंदाज लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन साथ निभाना साथिया का सीजन 2 लोगों के दिलों में वह जगह नहीं बना पाया। यही वजह है कि पूरी कोशिशों के बावजूद मेकर्स इस शो की टीआरपी लाने में असफल रहे और अब जल्द ही इस शो पर ताला लग जाएगा।
मिठाई
जीटीवी के शो 'मिठाई' का आगाज बहुत ही जोरो-शोरो से हुआ था, हालांकि ये शो लोगों का दिल जीतने में असफल रहा। रिपोर्ट्स की माने तो देबात्मा शाह स्टारर यह शो भी अगस्त में बंद हो जाएगा और इसकी जगह संजोग आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।