Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुष्मिता सेन के भाई से अनबन की खबरों के बीच मूवी डेट एंजॉय करती दिखीं चारु असोपा, शेयर की तस्वीर

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 02:05 PM (IST)

    सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अभिनेत्री चारु असोपा के साथ अपने बनते-बिगड़ते रिश्ते को लेकर लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में अनबन और अलग होने की खबरों के बीच दोनों ने अपने इन्स्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है।

    Hero Image
    sushmita sen brother rajeev shares a movie date picture with wife charu asopa in between separation news. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड में अपने अभिनय का परचम लहराने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारु असोपा शादी के बाद से ही लगातार अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहते हैं। शादी के कुछ महीनों के बाद ही दोनों के अलग होने की खबरें मीडिया में आई थीं। हालांकि बाद में दोनों ने अपने बीच की प्रॉब्लम को सुलझा लिया था। लेकिन एक बार फिर से लगातार दोनों के अलग होने की खबर आ रही थी, पर अब चारु असोपा और राजीव ने अपनी तस्वीरों से इन खबरों पर विराम लगा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारु- राजीव ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

    चारु असोपा और राजीव सेन ने अपने अलग होने की खबर पर किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की। लेकिन उन्होंने अपनी तस्वीरों से ये बता दिया कि इन दोनों के बीच सब कुछ तस्वीर हैं। टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर राजीव के साथ मूवी डेट एन्जॉय करते हुए एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की। चारु असोपा ने थिएटर के अन्दर से इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मूवी डेट'। सिर्फ चारु ने ही नहीं बल्कि उनके पति राजीव सेन ने भी पत्नी के साथ मुस्कुराते हुए एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की। चारु असोपा जहां पिंक रंग की ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लगीं तो वही राजीव सेन कैजुअल लुक में नजर आए।

    होली का साथ में मनाया था जश्न

    इससे पहले दोनों ने होली का जश्न भी साथ में ही मनाया था। चारु और राजीव ने अपने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीर शेयर की। इन तस्वीरों में राजीव सेन अपनी बेटी के साथ उनकी पहली होली का जश्न मनाते हुए नजर आए। पहली तस्वीर में चारु ने बड़े ही प्यार से बेटी को गले लगा रखा है और राजीव बेटी और चारु को बड़े ही प्यार से निहार रहे हैं। तो वही अन्य तस्वीरों में वह बेटी के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राजीव ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

    इस वजह से अलग होने की खबरों ने पकड़ा था जोर

    जून 2019 को शादी के बंधन में बंधे चारु असोपा और राजीव सेन के अलग होने की खबर ने तब जोर पकड़ा जब इन दोनों ने इन्स्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया। इसी के साथ राजीव सेन ने पत्नी चारु असोपा को उनके जन्मदिन पर विश भी नहीं किया। इसी के साथ राजीव सेन ने बेटी की तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि वह अपनी बेटी को बहुत मिस कर रहे हैं। हालांकि अब अपनी इंस्टा स्टोरी से इन दोनों ने ये बता दिया है कि दोनों के बीच सब कुछ ऑल इज वेल है। जिसके बाद इनके फैन्स ने भी राहत की सांस ली है।