Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jamia Delhi CAB Protest: 'सावधान इंडिया' शो से निकाले जाने पर बोले सुशांत सिंह, वजह अभी साफ़ नहीं

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Wed, 18 Dec 2019 12:18 PM (IST)

    Jamia Delhi CAB Protest इस मामले में अब सुशांत का जवाब आया है। उन्होंने कहा कि यह बात साफ़ नहीं कि उन्होंने क्यों हटाया गया। हो सकता है यह एक संयोग हो...

    Jamia Delhi CAB Protest: 'सावधान इंडिया' शो से निकाले जाने पर बोले सुशांत सिंह, वजह अभी साफ़ नहीं

    नई दिल्ली, जेएनएन। Citizenship Amendment Act Protest:  नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देशभर में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो बहुत से इसके समर्थन में भी हैं। बॉलीवुड एक्टर और टीवी होस्ट सुशांत सिंह इसके विरोध में मुंबई में हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इसके बाद उनके अकाउंट से एक ट्वीट आया, 'और, सावधान इंडिया के साथ मेरा कार्यकाल ख़त्म हुआ।' इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस के सवालों की बाढ़ सी आई गई। इस बीच एक फैंस ने पूछा, क्या ये बोलने की कीमत है, तो सुशांत ने इसे बहुत छोटी कीमत बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्वीट के बाद से इस बात की चर्चा होने लगी कि सुशांत सिंह को नागरिकता संशोधन कानून के ख़िलाफ़ बोलने की वजह से शो से बाहर कर दिया गया। इस मामले में अब सुशांत का जवाब आया है। उन्होंने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि यह बात साफ़ नहीं कि उन्हें क्यों हटाया गया। सुशांत ने कहा, 'कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक, उन्हें मुझे एक महीने का नोटिस देना चाहिए। इस दौरान वह शूट करें या ना करें। मैं दोनों बातों को लिंक नहीं करना चाहता। मैं प्रोटेस्ट करने गया और उस रात मुझे मैसेज़ आया कि यह मेरे शूट का आखिरी दिन है। हो सकता है यह एक संयोग हो या हो सकता है यह सुनियोजित हो। मैं अटकलें नहीं लगाना चाहता।'

    सुशांत ने इस बात का भी जवाब दिया कि क्या उन्होंने चैनल से बात की। इस पर उन्होंने कहा, 'इन चीजों को मैं अपने विकास से जोड़कर देखता हूं। सवाल पूछना भीख मांगने जैसा हो जाता।' सुशांत मीटू जैसे मुद्दे पर भी सक्रिय रहे थे। अपने एक्टिविज़्म के प्राइस को लेकर उन्होंने कहा, 'अगर यह कीमत है, तो मैं अपने देश के भविष्य के लिए कीमत चुका सकता हूं।  हो सकता है, मैं कम कमाऊंगा।'

    बता दें कि सुशांत साल 2012 से सावधान इंडिया के साथ जुड़े थे। इस शो में वह बतौर होस्ट नज़र आते रहे हैं। यह एक क्राइम शो है, जिसमें सच्ची घटना से प्रेरित आपराधिक घटनाएं दिखायी जाती हैं। वहीं, अगर बात प्रदर्शन की करें, तो वह एक मात्र सेलेब नहीं हैं। महेश भट्ट भी मुंबई में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शामिल हो चुके हैं। इसके अलावा कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपना विरोध जता चुके हैं।

    (Inputs -PTI)