तारक मेहता... में सेल्स गर्ल थीं ये टीवी एक्ट्रेस, अब हैं 5th सेक्सिएस्ट एशियन महिला! देखें तस्वीरें
Surabhi Chandna Photos सुरभि चंदना टीवी जगत की जानी मानी स्टार हैं जिन्होंने 10 साल पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सेल्स गर्ल का किरदार निभाया था।
नई दिल्ली, जेएनएन। कई टीवी एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्हें आप उनके असली नाम से नहीं बल्कि उनके किरदार के नाम से जानते हैं। इन कलाकारों में एक नाम एक्ट्रेस सुरभि चंदना का भी हो सकता है, लेकिन अगर आपसे 'संजीवनी 2' में डॉ. इशानी अरोड़ा के किरदार की बात करें तो आप आसानी से समझ जाएंगे। सुरभि भी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत से हर घर में अपनी पहचान बनाई है।
पहले इश्कबाज में अनिका के रोल ने उन्हें टीवी जगत का जाना-पहचाना चेहरा बना दिया है। सुरभि ने करीब 10 साल पहले टीवी जगत में अपने करियर की शुरुआत की थी और अब वो टीवी जगत का फेमस नाम है। सुरभि ने हाल ही में अपने इस 10 साल के करियर के बारे में बताया और वो अपनी वर्तमान स्थिति को देखकर खुश हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि सुरभि ने साल 2009 में पॉप्युलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें वो जेठालाल की दुकान पर सेल्सगर्ल का काम करती थीं। अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी 10 साल पुरानी थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें पहले एक्टिंग का ए नहीं आता था और अब 'संजीवनी 2' है जहां मैं खुद को बेहतर बनाने के लिए रोजाना संघर्ष कर रही हूं। साथ ही उन्होंने एक बड़ा सा नोट भी लिखा है।
View this post on Instagram
Hellooo My Favourite Month is here - Happy September #septemberbaby #photoshoot 📸 - @jvfilms_
View this post on Instagram
बता दें कि उन्होंने एशिया की 5वीं सेक्सिएट वुमेन का खिताब अपने नाम किया है। अब सुरभि इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। सुरभि रियल लाइफ में अपनी रील लाइफ से काफी अलग लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं और उनकी ग्लैमरस तस्वीरें वायरल होती रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।