Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Superstar Singer 2 Winner: यह कंटेस्टेंट बना सुरों का बादशाह, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला 15 लाख का चेक

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2022 07:59 AM (IST)

    Superstar Singer 2 Winner सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर के दूसरे सीजन को अपना विनर मिल चुका है। सोनी टीवी पर हुए इस ग्रैंड फिनाले में शो के विनर को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये भी दिए गए।

    Hero Image
    Singing reality show Superstar Singer 2 winner

    नई दिल्ली, जेएनएन।Superstar Singer 2 Winner: बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर के सीजन 2 को अपना विनर मिल चुका है। कई महीनों पहले शुरू हुए इस सफर का अंत 3 सितंबर, शनिवार को हुआ । शो के फिनाले में जज और पॉपुलर सिंगर अलका याज्ञनिक को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। शो के इस आखिरी पड़ाव पर म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज आनंद जी, बच्चों का हौसला बढ़ाने आए थे। ग्रैंड फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स बचे, जोधपुर से मोहम्मद फैज, धर्मकोट से मणि, पश्चिम बंगाल से प्रांजल विश्वास, मोहाली से सायशा गुप्ता, केरल से आर्यानंद आर बाबू और ऋतुराज।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपरस्टार सिंगर को मिला विनर

    फिनाले तक काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले सभी फाइनलिस्ट में से किसी एक को चुनना जजों के लिए भी आसान नहीं था। शो के विनर के तौर पर जब जोधपुर के मोहम्मद फैज का नाम घोषित किया गया तो किसी को भी हैरानी नहीं हुई। शुरुआत से ही फैज ने खुद को एक स्टार की तरह पेश किया। हाथों में गिटार, चेहरे पर गिरते बाल और प्यारी सी स्माइल, उनकी गायकी और भी ज्यादा किलर बनती है। फैज अपने दादा जी के काफी करीब हैं और उन्होंने ही फैज को इस रियलिटी शो में जाने के लिए प्रोत्साहित किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    काफी एक्साइटेड हैं मोहम्मद फैज

    बॉम्बे टाइम्स के साथ इंटरव्यू में, फैज ने कहा, 'जब मुझे शो का विजेता घोषित किया गया, तो मेरे आस-पास के सभी लोग रो रहे थे और ताली बजा रहे थे। विजेता घोषित होने के बाद मेरी मां ने मुझे मंच पर उठाया। मेरे पिता भारत से बाहर रहते हैं। मैंने उससे बात की और वो भी बहुत खुश थे। यहां तक कि मेरी मां और बहनों के आंसू नहीं रुक रहे थे। खुशी इस बात की है कि मैं अपने आस-पास के सभी लोगों को गौरवान्वित कर सका।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    पढ़ाई और सिंगिंग में रखना चाहते हैं बैलेंस

    14 साल के फैज जो अभी 9th क्लास में पढ़ते है, सिंगिंग को अपनी पढ़ाई के साथ संतुलित करना चाहते है। उन्होंने कहा, 'आगे बढ़ते हुए मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहता हूं और गायन में भी बेहतर होना चाहता हूं। मैं रियाज करता रहना चाहता हूं और दर्शकों से जुड़ा रहना चाहता हूं।' 

    comedy show banner