Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Super Dancer Chapter 4 Winner : इस कंटेस्टेंट ने जीती ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ की ट्रॉफी, जीता सबका दिल

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 10 Oct 2021 07:03 AM (IST)

    Super Dancer Chapter 4 Winner फाइनल में मुकाबला फ्लोरिना के साथ-साथ पृथ्वीराज संचित चनाना ईशा सिंह और नीरजा भी सुपर डांसर के बीच था। जिसमें सबने एक से बढ़कर एक धमाकेदार पर्फॉर्मेंस दी। बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए फिनाले में कुछ स्पेशल गेस्ट भी आए थे।

    Hero Image
    Image Source: Sony Tv Official Insta Page

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुपर डांसर चैप्टर 4 को अपना विनर मिल गया है। असम की फ्लोरिना गोगोई ने इस ‘सुपर डांसर’ की ट्रॉफी अपने नाम की है। फ्लोरिना हमेशा से ही जजों की फेवरेट रहीं और इस बार दर्शकों ने सबसे ज्यादा वोट दे कर उन्हें ये शो जीता दिया। फ्लोरिना के साथ जीत हुई है उनके सुपर गुरु तुषार शेट्टी की। तुषार ने अपनी शिष्या के साथ बहुत मेहनत की है जिसका फल उन्हें शो का विजेता बन कर मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिनाले में पहुंचे सिर्फ पांच बच्चे

    फाइनल में मुकाबला फ्लोरिना के साथ-साथ पृथ्वीराज, संचित चनाना, ईशा सिंह ,और नीरजा भी सुपर डांसर के बीच था। जिसमें सबने एक से बढ़कर एक धमाकेदार पर्फॉर्मेंस दी। बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए फिनाले में कुछ स्पेशल गेस्ट भी आए थे। जिसमें रैपर बादशाल, सिलेब्रिटी शेफ संजीव कपूर शामिल हैं। सबने मिलकर मंच पर खूब मौज मस्ती की। इस दौरान कंटेस्टेंट पृथ्वीराज के परिवार ने उनके ही ब्रांड के कपड़े पहने। अपने बेटे को इतने बड़े मंच पर देख इनकी आंखें भर आईं थीं।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

    सारे कंटेस्टेंट्स को मिले थे एक सुपर गुरु

    बता दें कि शो की शुरुआत 6 महीने पहले हुई थी, तब ऑडिशन के बद 15 कंटेस्टेंट्स सलेक्ट हुए थे। शो की खास बात ये थी कि चुने गए सारे कंटेस्टेंट्स को एक-एक सुपर गरु दिए गए थे। इन सारे गुरुओं ने अपने प्रतिभागियों के साथ काफी मेहनत की थी। शुरुआत से यह सुपर गुरु अपने शिष्य पर कड़ी नजर रखते हैं और उन्हें अच्छी तरह से डांस में ट्रेन करते हैं। इन 15 कंटेस्टेंट में से सिर्फ 5 कंटेस्टेंट ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए।

    फ्लोरिना ने ऐसे जीती ट्रॉफी

    इस शो में जब से सुपर डांसर में ऑडियंस के वोटों को शामिल किया गया, तब से फ्लोरिना को दर्शकों के खूब वोट्स मिले। फ्लोरिना हमेशा से जजों और दर्शकों की फोवरेट कंटेस्टेंट रही हैं। जब सुपर डांसर चैप्टर 4 के ग्रैंड प्रीमियर में फ्लोरिना ने परफॉर्म किया, तब जजों ने उनका सुपर गुरु तुषार शेट्टी और वर्तिका झा के साथ डांस बैटल करवाया था। इस डांसिंग बैटल में फ्लोरिना ने इन दोनों सुपर गुरुओं को बुरी तरह से हराया, और ट्रॉफी अपने नाम की।