Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने की खबरों पर सुमोना चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 02 Apr 2022 11:53 AM (IST)

    सुमोना का जवाब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योकि वह कपिल शर्मा के शो के साथ लंबे समय से जुड़ी हुई हैं। शो में सुमोना और कपिल शर्मा की जुगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद आती है।

    Hero Image
    Sumona Chakravarti breaks silence on quitting The Kapil Sharma Show, instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। 'द कपिल शर्मा शो' टीवी पर लोगों को एंटरटेन करने के लिए हमेशा आगे रहता है। शो का हर एक्टर इसकी जान है। ऐसे ही एक एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती को लेकर हाल ही में चर्चा हो रही थी कि वह कपिल शर्मा का शो अब छोड़ने वाली हैं क्योकि सुमोना अपने नए प्रोजेक्ट पर फोकस करना चाहती हैं। इन खबरों पर एक्ट्रेस ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में जी जेस्ट ने अपने नए शो 'शोनार बंगाल' का प्रोमो शेयर किया था। जिसमें सुमोना नजर आई थीं। इस प्रोमो के बाद से ही ऐसा कहा जाने लगा कि सुमोना अब जल्द ही कपिल के शो से विदा लेने वाली हैं। हालांकि, सुमोना ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए इंडिया.कॉम के साथ इंटरव्यू में बताया कि वह शो छोड़ने के बारे बिल्कुल भी नहीं सोच रही हैं। सुमोना ने कहा, "मैं कंफर्म कर दूं कि मैंने 'द कपिल शर्मा शो' को नहीं छोड़ा है। ना ही ऐसा कुछ करने का मेरा कोई इरादा है। 'शोनार बंगाल' शो एक महीने का कमिटमेंट है। ये शो मेरे ट्रैवलिंग को लेकर पैशन और प्राउड बंगाली होने की इच्छा को पूरा करता है। इसी वजह से मैंने ये शो साइन किया।"

    सुमोना का यह जवाब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योकि वह कपिल शर्मा के शो के साथ लंबे समय से जुड़ी हुई हैं। सुमोना 'द कपिल शर्मा शो' में सरला गुलाटी की भूमिका निभाती हैं, जो कपिल शर्मा की पड़ोसी हैं और उनसे बहुत प्यार करती हैं। शो में दोनों की जुगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद आती है।

    आपको बता दें कि 'शोनार बंगाल' जी एंटरटेनमेंट के लाइफस्टाइल चैनल जी जेस्ट का एक ट्रैवल शो है। जिसमें सुमोना बतौर होस्ट नजर आएंगी। ये शो 10 एपिसोड की सीरीज होगी, जिसमें दर्शकों को बंगाल एक अलग नजरिए से दिखाया जाएगा। इस शो के लिए सुमोना ने 'द कपिल शर्मा शो' से सिर्फ ब्रेक लिया है न कि शो को छोड़ा है।