Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sumbul Touqeer Khan ने बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद फहमान से की मुलाकात, बोली- तेरी वजह से आ गई

    Sumbul-Fahmaan Video सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) ने हाल ही में अपने दोस्त औकर को-स्टार फहमान खान (Fahmaan Khan) संग मुलाकात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर एक्टर ने शेयर किया है। इस दौरान दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 06 Feb 2023 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    bigg boss 16, fahmaan khan, sumbul touqeer khan, sumbul touqeer khan nominated, Sumbul Fahmaan Video, Fahmaan Khan Video

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sumbul-Fahmaan Video: बिग बॉस 16 से बाहर आ चुकी टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) अब सोशल मीडिया पर काफी एविक्ट हो गई हैं। एक्ट्रेस लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर रही है। इसी बीच अब उनका नया वीडियो सामने आया है, जिसमे वह अपने दोस्त और को-स्टार फहमान खान (Fahmaan Khan) के साथ नजर आ रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुम्बुल और फहमान का वीडियो

    इस वीडियो को फहमान खान ने शेयर किया है। इसमें वह सुम्बुल से मिलने पर काफी शुख नजर आ रहे हैं। दोनों सड़क किनारे खड़े हैं और कह रहे हैं- हां जी कि हाल? आ गई लड़की बाहर। ये देखो... क्या रे कैसा रहा अंदर? इसके बाद सुम्बुल भी जवाब देती हैं और कहती हैं कि बहुत अच्छा रहा। बहुत मजा आया। इसके बाद फहमान ने कहा- मैं क्या बोलता था बार-बार कि जीतकर आएगी और नहीं जीतेगी तो जल्दी मिलेगी। आगे एक्ट्रेस कहती है-  तूने जो इतना मैनिफेस्ट किया है। तेरे मेनिफेस्टेशन की वजह से पहले आ गई मैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Fahmaan Khan (@fahmaankhan)

    सुम्बुल से मिलने शो में गए थे फहमान

    आपको याद होगा फहमान बिग बॉस 16 में सुम्बुल से मिलने पहुंचे थे।  फहमान और सुम्बुल साथ में शो इमली में काम कर चुके हैं। उस वक्त दोनों की केमिस्ट्री को देखने के बाद फैंस को लगा था कि शायद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।  अभी तक दोनों ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बिग बॉस में उनका बॉन्ड उनके रिश्ते को जगजाहिर करेगा। 

    सुम्बुल की वेलकम पार्टी

    शो को अलविदा कहने के बाद एक्ट्रेस जब अपने घर पहुंची थी तो उनके पापा और बहन ने उनका शानदार वेलकम किया था, जिसकी एक झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। तस्वीरों के साथ-साथ उन्होंने एक प्यार भरा पोस्ट भी साझा किया था।

    यह भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Sana Khan? पति संग फोटो शेयर कर लिखा खास पोस्ट

    यह भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Death Anniversary: इस वजह से लता मंगेशकर ने नहीं की शादी, ताउम्र रहीं अकेली