Bigg Boss 16 Highlights: जन्मदिन पर सुबुल को बिग बॉस से मिली सजा, साजिद और अर्चना में हुई जबरदस्त बहस
बिग बॉस 16 के घर में आज एक के बाद एक कई घरवाले आपस में भिड़ते नजर आए। जहां पहले प्रियंका और अर्चना के बीच खटपट देखने को मिली। वहीं शो के आखिर में अर्चना ने राजा बने साजिद खान से भी पंगा ले लिया।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss 16 Highlights: दर्शकों का सबसे फेवरेट रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' आज यानी बुधवार को 46वां एपिसोड प्रसारित हुआ। नए दिन की शो में अलग अलग और मजेदार टास्क के साथ हुई। एक तरह जहां अर्चना और प्रियंका चौधरी की लड़ाई हुई, तो वहीं दूसरी ओर 'लॉटरी सिस्टम' के नियम टूटने पर सुम्बुल तौकीर खान को जन्मदिन के मौके पर बिग बॉस से सजा मिली। साजिद की वजह से सुम्बुल 'फेवरेट' की लिस्ट से बाहर हो गईं।
बिग बॉस ने सिगरेट को लेकर लगाई घरवालों की क्लास
खुलेआम सिगरेट पीने पर बिग बॉस ने सभी घरवालों को गार्डन एरिया में बुलाया और सबकी जमकर क्लास लगाई। इतना ही नहीं बिग बॉस ने स्मोक एरिया को बंद कर दिया हैं। उन्होंने कहा कि अब खुलेआम स्मोक करिए। घर में एक बड़ा सा बॉर्ड मंगवाया जिसपर लिखा था 'हम बेवकूफ हैं।' अब हर बार सिगरेट पीते समय वो फैंस से बात करेंगे और कहेंगे कि सिगरेट पीना अच्छी बात है। उम्मीद है कि आपको गर्व महसूस हो रहा होगा, क्योंकि शर्म किसी को भी नहीं आती है।
शालीन और टीना दत्ता की हुई लड़ाई
स्मोक की बात को लेकर टीना और शालीन आपस में लड़ते नजर आए। टीना कहती हैं कि वो डंब जैसी बातें कर रहे हैं। इसी बात पर शालीन भड़क जाते हैं कि वो उन्हें डंब न कहें। शालीन की वजह से टीना फूट-फूटकर रोने लगती हैं। एमसी स्टैन उन्हें चुप कराते नजर आते हैं।
साजिद और अर्चना में हुई बहस
बिग बॉस घरवालों के लिए खाना भिजवाते हैं, लेकिन इसके लिए वह सभी घरवालों के लिए एक चोरी का टास्क रखते हैं। खाना का सारा सामान 'राजा का गोदाम' में रखवाया जाता है, जिसके बाद एक एक कर सभी से खाने की चोरी करवाई जाती है। इस चोरी की फुटेज साजिद के कैमरे में चलती है, जिसे खुद वह देखते हैं। इतना ही नहीं इस टास्क में खास बात यह भी थी कि चोर कब तक और कितना सामान चोरी कर पाते हैं, ये साजिद पर ही निर्भर था। चोरी के आखिरी राउंट में अंकित, अर्चना, प्रियंका, सौंदर्या और गौतम सामान चोरी करते हैं। साजिद खान बजर बजा देते हैं। फिर वो आकर कहते हैं कि लाइट जलने के बाद वो सामान लेकर आई हैं। बस फिर क्या दोनों के बीच कहासुनी हो जाती है।
Task ke samay, #ArchanaGautam ne kiya ek rule ka ulanghan. Captain se ab milega unhe kaisa dand? 😮#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/Lpmj1npOwV
— ColorsTV (@ColorsTV) November 16, 2022
बिग बॉस हाउस में मना शालीन और सुबुल का जन्मदिन
घरवालों की लड़ाई के बीच एक सेलिब्रेशन का मौका भी देखा जाता है। ये मौका होता है शालीन और सुबुल के जन्मदिन का। बिग बॉस घर में केक मंगवाते है और दोनों मिलकर केक काटते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।