Sreejita De Kiss Video: विदेशी पति माइकल संग रोमांटिक हुई श्रीजिता डे, ऑटो में किया लिपलॉक
Sreejita De Kiss Video श्रीजिता डे (Sreejita De) ने इसी महीने लॉन्ग टाइम जर्मनी बेस्ड ब्वॉयफ्रेंड माइकल ब्लोम-पेप (Michael BP) संग 1 जुलाई को क्रिश्चियन वेडिंग की थी । इस कपल ने अपनी ये शादी जर्मनी में ही परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में की । 2 जुलाई को श्रीजिता ने शादी की कुछ तस्वीरें साझा की थी ।
नई दिल्ली, जेएनएन। Sreejita De Kiss Video: टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे (Sreejita De) ने इसी महीने लॉन्ग टाइम जर्मनी बेस्ड ब्वॉयफ्रेंड माइकल ब्लोम-पेप (Michael BP) संग 1 जुलाई को क्रिश्चियन वेडिंग की थी। इस कपल ने अपनी ये शादी जर्मनी में ही परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में की। 2 जुलाई को श्रीजिता ने शादी की कुछ तस्वीरें साझा की थी। शादी के बाद एक्ट्रेस आपस इंडिया आ पहुंची हैं।
श्रीजिता ने पति को किया लिप किस
इसी बीच अब इस कपल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों मुंबई के ऑटो में लिप किसकरते नजर आ रहे हैं। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस कपल का वीडियो शेयर किया है, जिसमें श्रीजिता डे और माइकल ब्लोम-पेप ऑटो में बैठे नजर आ रहे हैं। तभी फोटोग्राफर्स उन्हें चारों तरफ से घेर लेते हैं और कहते हैं कि ऑटो में ही शादी कर लो आप दोनों। इसके बाद दोनों ये कपल एक-दूसरे को लिप किस करता है।
जर्मन पति को हिंदी सिखा रही है एक्ट्रेस
इस कपल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस बताती है कि देखो माइकल को अब हिंदी में भी बोलने लगे हैं। इसका मतलब साफ है कि देसी एक्ट्रेस श्रीजिता धीरे-धीरे पति को भी देसी बना रही हैं। वह उन्हें हिंदी बोलना खूब अच्छे से सीखा रही हैं।
माइकल और श्रीजिता ने की क्रिश्चियन वेडिंग
बता दें, इस कपल ने व्हाइट वेडिंग की है। श्रीजिता के वेडिंग लुक की बात करे तो वह ट्रेल वाले व्हाइट स्लीवलेस गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने इसे ट्रेडिशनल क्रिश्चियन ट्रेल और टियारा के साथ स्टाइल किया था। ये कपल जल्द बंगाली वेडिंग भी करने वाला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।