Somya Seth Wedding: 'नव्या' फेम एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने बॉयफ्रेंड संग गुपचुप रचाई दूसरी शादी, सामने आई तस्वीरें
Somya Seth Wedding नव्या नए धड़कन नये सवाल की फेम एक्ट्रेस सौम्या सेठ एक फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। एक्ट्रेस ने साल 2017 में अमेरिकन बेस्ड बिजनेसमैन अरुण कपूर संग शादी की थी जिसके बाद वह अमेरिका जा बसी। हालांकि यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपना घर बसाया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Somya Seth Wedding: टीवी शो 'नव्या: नए धड़कन नये सवाल' की फेम एक्ट्रेस सौम्या सेठ (Somya Seth) सालों पहले इंडस्ट्री को अलविदा कह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2017 में अमेरिकन बेस्ड बिजनेसमैन अरुण कपूर संग शादी की थी, जिसके बाद वह अमेरिका जा बसी।
हालांकि सौम्या की शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और वो अपने पहले बच्चे के जन्म के कुछ दिन बाद ही पति से अलग हो गईं। पति से अलग होने के कुछ समय बाद सौम्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने इशारा किया था कि वो घरेलू हिंसा का शिकार हुई। हालांकि उन्होंने खुलकर इस बारे में कभी कोई बात नहीं की। वहीं अब एक्ट्रेस एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है।
सौम्या सेठ ने रचाई दूसरी शादी
सालों बाद अब अभिनेत्री को अपनी जिंदगी में दोबारा प्यार मिल गया है। 'ई-टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में सौम्या सेठ ने अपने बॉयफ्रेंड शुभम चुहाड़िया के साथ अपनी शादी के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह दूसरी बार अपना घर बसा चुकी हैं। 21 जून को उनकी हल्दी और मेहंदी समारोह था और 22 जून को व्हाइट वेडिंग की। एक्ट्रेस ने अपनी इस शादी को काफी प्राइवेट रखा, जिसमे करीबी लोग ही मौजूद थे।
View this post on Instagram
सौम्या ने बताई अपनी लव स्टोरी
सौम्या ने अपने पति शुभम के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया कि, 'कोरोना से पहले वह अपने बेटे आयडेन के लिए एक बड़े अपार्टमेंट की तलाश कर रही थीं, क्योंकि वह बहुत तेजी से बड़ा हो रहा था और जब उन्होंने बड़े अपार्टमेंट में एक कमरा किराए पर लिया, तो शुभम उनके हाउसमेट बन गए।
जल्द ही दोनों दोस्त बन गए और कोरोना के दौरान वे करीब आए, तब से दोनों ने एक साथ रहने का फैसला किया। बता दें, 'शुभम चित्तौड़गढ़ से हैं। वह डॉक्टर अंजू चौहान के बेटे हैं, जो यहां एक मशहूर अस्पताल चलाती हैं। वह पेशे से एक आर्किटेक्ट हैं और वाशिंगटन डीसी में एक फर्म के लिए काम करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।