Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 साल बाद फिर लौट रही हैं तुलसी वीरानी, एकता कपूर ने शेयर किया 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का प्रोमो

    By Tanya AroraEdited By:
    Updated: Tue, 15 Feb 2022 05:50 PM (IST)

    एकता कपूर के प्रोडक्शन में बना लोकप्रिय शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर से छोटे परदे पर लौट रहा है। 13 साल के बाद एक बार फिर से स्मृति ईरानी इसी किरदार में नजर आएंगी। एकता कपूर ने अपने लोकप्रिय शो की झलक शेयर की।

    Hero Image
    smriti irani show kyunki saas bhi kabhi bahu thi back on tv after 13 years. Photo Credit- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन।  एकता कपूर के मोस्ट पॉपुलर और लॉन्ग टाइम रनिंग शोज में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' लोगों का पसंदीदा शो रहा है। इस शो में तुलसी वीरानी के किरदार से लेकर मिहिर वीरानी जैसे कई यादगार किरदार इस शो ने दिए। साल 2000 से लेकर 2008 तक इस शो ने लोगों के दिलों के साथ-साथ टीवी पर भी खूब राज किया और बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े। इस शो में स्मृति ईरानी ने तुलसी वीरानी का किरदार निभाया था। आज भी उनके किरदार की यादें लोगों के दिलों में ताजा हैं। 13 साल के बाद अब एक बार फिर से तुलसी वीरानी फैंस के दिलों पर राज करने के लिए लौट रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया प्रोमो

    एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी का एक प्रोमो शेयर किया। इस प्रोमो को शेयर करते हुए एकता कपूर ने अपनी खुशी व्यक्त की। प्रोमो को शेयर करते हुए शो की निर्माता एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'इस प्रोमो की एक झलक देखकर ही सारी पुरानी यादें ताजा हो गई। आज जब भी मैं पीछे पलटकर देखती हूं, मुझे सब कुछ याद आ जाता है। वह हर पल मुझे याद आता है जिसकी वजह से इस शो को इतना ज्यादा प्यार मिला है। उसी प्यार के साथ जुड़िये इस सफर से दोबारा'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

    स्मृति ईरानी से पूछा ये सवाल

    एकता कपूर ने आगे फैंस को बताया कि 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' बुधवार यानी कि 16 फरवरी से हर शाम को 5 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा। एकता कपूर ने प्रोमो डालने के बाद अपने इस पोस्ट में अमर उपाध्याय, रोनित रॉय और स्मृति ईरानी को टैग करते हुए उनसे सवाल किया। एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा, 'आप तीनो को ये प्रोमो देखने के बाद कैसा महसूस हो रहा है। आपको बता दें कि जहां एक तरफ स्मृति ईरानी लास्ट तक इस शो का हिस्सा बनी रहीं तो वहीं अमर उपाध्याय के शो छोड़ने के बाद उनकी जगह रोनित रॉय ने मिहिर वीरानी बनकर एंट्री ली।

    प्रोमो देखकर लोगों की यादें हुई ताजा

    इस प्रोमो को देखने के बाद सिर्फ एकता कपूर की ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों की यादें भी ताजा हो गई। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एक ऐसा शो जिसे पूरा देश देखता था'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'दोबारा मम्मी लोगों की डांट सुनवाओगे'। अन्य यूजर ने लिखा, 'थैंक यू एकता कपूर, आपने शो से जुडी हुई यादे एक बार फिर से ताजा कर दी। इस पोस्ट पर अब तक 1 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। स्मृति ईरानी के अलावा इस शो में हितेन तेजवानी, जाया भट्टाचार्य, मौनी रॉय, मंदिरा बेदी, गौरी प्रधान सहित कई सितारें महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएं।