पिता की मौत के बाद मां का सहारा बने सिद्धार्थ शुक्ला, अब उन्हें छोड़ गए अकेला
सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार पर अचानक दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है जिसकी कल्पना करना भी अभी मुश्किल है। सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया।ये खबर सामने आते ही फैंस के बीच मातम का माहौल छा गया।
नई दिल्ली, जेएनएन। सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार पर अचानक दुखों का ऐसा पहाड़ टूटा है जिसकी कल्पना करना भी अभी मुश्किल है। सिद्धार्थ शुक्ला का आज सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया।ये खबर सामने आते ही फैंस के बीच मातम का माहौल छा गया। बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी सिड के निधन की खबर से सदमे में हैं।
सिद्धार्थ दो बहनों के अकेले भाई थे। बचपन में ही पिता का साया सिर से उठ जाने के बाद उनकी मां ने सबको पाला था। यही वजह थी कि सिड अपनी मां के बहुत करीब थे और उन्हें अपनी बेस्ट फ्रेंड बताते थे। ‘बिग बॉस’ के घर में भी जब सिड की मां उनसे मिलने आई थीं तो वो भावुक हो थे।
कुछ साल पहले Humans of Bombay को दिए इंटरव्यू में सिड ने बताया, ‘लोग मुझे बहुत गुस्से वाले शख्स के रूप में जानते हैं। लेकिन अपनी मां के आगे मैं हमेशा पिघल जाता हूं। मैं दोनों बहनों में सबसे छोटा हूं, इसलिए अपनी मां के बहुत करीब रहा हूं। जब मैं बच्चा था, मैं रोता था अगर मां मुझसे एक सेकंड के लिए अभी अलग हो जाती थी। वो रोटियां बनाते समय भी एक हाथ में मुझे पकड़ती थी और दूसरे में हाथ में रोलर पकड़ती थीं। जैसे-जैसे मैं बड़ा होता गया वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त बन गई’।
View this post on Instagram
एक्टर ने बताया था, ‘जब मेरे पापा का निधन हुआ था उस वक्त मैं सिर्फ 15 साल का था। हमें लगा हमारे सिर से छत चली गई। लेकिन मेरी मां चट्टान की तरह मज़बूत रहीं। उन्होंने ख़ुद को कभी टूटने नहीं दिया। जब हमारी स्थिति ठीक नहीं थी तो उन्होंने घर से बाहर जाकर काम किया और तीनों की देखभाल की और हर ख्वाहिश पूरी की। मुझे अब पता है कि हमें वो सब देने के लिए जो हम चाहते थे, उन्हें कितना त्याग करना पड़ा होगा’।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।