Sidharth Shukla के निधन के बाद बिग बॉस 13 के प्रतियोगी पहुंचे घर, विकास गुप्ता, आरती सिंह, शेफाली जरीवाला आए नजर, देखें वीडियो
सिद्धार्थ शुक्ला के घर के बाहर मीडिया वालों का भी काफी जमावड़ा नजर आ रहा हैl सभी कलाकारों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था जब वह गाड़ी से उतरे तब उनके चेहरे पर दुख की भावना स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती थीl

नई दिल्ली, जेएनएनl सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैl यह खबर पूरे देश में आग की लपटों की तरफ फैली हैl कई कलाकारों ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर दुख जताया हैl अब उनके घर पर बिग बॉस 13 के प्रतियोगी सांत्वना देने पहुंचे हैंl इनमें आरती सिंह, विकास गुप्ता और शेफाली जरीवाला शामिल हैl
सिद्धार्थ शुक्ला के घर के बाहर मीडिया वालों का भी काफी जमावड़ा नजर आ रहा हैl सभी कलाकारों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था, जब वह गाड़ी से उतरे, तब उनके चेहरे पर दुख की भावना स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती थीl सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस शो से काफी लोकप्रियता हुए थेl सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती काफी पसंद की गई थीl यह भी कहा जा रहा था कि दोनों के बीच अफेयर हैl हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर पुष्टि नहीं की थीl
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को हाल ही में एक रेस्टोरेंट में एक फैन ने स्पॉट किया थाl तब उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ तस्वीर भी खिंचाई थीl सिद्धार्थ शुक्ला के जाने से बॉलीवुड और टीवी जगत में शोक की लहर हैl उनके परिवार को सांत्वना देने बॉलीवुड के कई कलाकार उनके घर पहुंच रहे हैंl सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई हैl डॉक्टरों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही उनकी मौत का कारण बताया जा पाएगाl डॉक्टरों ने यह भी कहा है कि जब उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल में लाया गया, तब उनका निधन हो चुका थाl
सिद्धार्थ शुक्ला ने बालिका वधु, बिग बॉस 13 और ब्रोकन बट ब्यूटीफुल नामक शो में काम किया थाl इन शो के कारण उनकी काफी बड़ी फैन फॉलोइंग थीl सिद्धार्थ शुक्ला ने कई फिल्मों में भी काम किया थाl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय थेl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।