Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharth Shukla Death: जब सिद्धार्थ और रश्मि देसाई की नजदीकियों के होते थे चर्चे, लोगों को लगा दोनों बसाने वाले हैं घर!

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 02 Sep 2021 01:18 PM (IST)

    मशहूर और दिग्गज अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका हार्ट अटैक की वजह से निधन को गया है। सिद्धार्थ शुक्ला मजह 40 के थे। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। कई सितारों ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शो वक्त किया है।

    Hero Image
    अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई, तस्वीर- Instagram: realsidharthshukla/imrashamidesa

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी के मशहूर और दिग्गज अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका हार्ट अटैक की वजह से निधन को गया है। सिद्धार्थ शुक्ला मजह 40 के थे। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। कई सितारों ने सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर शो वक्त किया है। सिद्धार्थ शुक्ला छोटे पर्दे के ऐसे कलाकारों में से एक थे जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ शुक्ला फिल्मों और शोज के अलावा अपनी निजी जिंदगी की वजह से काफी सुर्खियों में रहते थे। बीते कुछ समय से मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की थी। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला का नाम छोटे पर्दे की चर्चित अभिनेत्री रश्मि देसाई के साथ भी जुड़ चुका है।

    सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने टीवी शो ‘दिल से दिल तक’ में साथ काम किया था। यह शो साल 2017 में आया था। उस दौरान भी मीडिया में ऐसी खबरें थीं कि यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की दोस्ती की चर्चा काफी ज्यादा थी। वहीं इन दोनों के रिश्ते को लेकर साल 2019 में ‘दिल से दिल तक’की को-एक्टर वैष्णवी मैकडोनाल्ड ने खास खुलासा किया था।

    बॉलीवुड लाइफ के साथ बातचीत में वैष्णवी ने कहा था कि सिड (सिद्धार्थ शुक्ला) और रश्मि के बीच एक शानदार बांड था। चाहे वह ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन दोनों की केमिस्ट्री शानदार थी। रश्मि सिद्धार्थ के लिए सॉफ्ट कार्नर रखती थी। रश्मि को सिद्धार्थ बहुत पसंद था और यह उनके चेहरे पर दिखाई देता था। कई बार लोगों को लगा कि दोनों को एक साथ घर बसा लेना चाहिए।

    वैष्णवी ने आगे कहा था कि अगर सिद्धार्थ और रश्मि शादी कर लेते है तो कम से कम वह उसे शांत रखेगी क्योंकि रश्मि एक शांत महिला है। जब इस बारे में पूछा गया कि दोनों के रिश्ते क्यों खराब हो गए? इसपर वैष्णवी ने कहा कि रश्मि को सिद्धार्थ पसंद था लेकिन शायद यह एक तरफा प्यार था उसने कभी भी इस बारे में कुछ भी पुष्टि नहीं की हैं।

    वहीं साल 2017 में इंडिया टुडे को दिए अपने इंटरव्यू में खुद रश्मि देसाई ने अपने और सिद्धार्थ शुक्ला के रिश्ते पर कहा था, 'सिद्धार्थ एक अलग तरह की पर्सनालिटी हैं, मैंने उन्हें ढ़ेर सारी मस्ती करते हुए देखा है, मगर वो एक समझदार इंसान हैं, बतौर दोस्त मुझे जब भी उनकी एडवाइज चाहिए होती है, तो वह मुझे सही सलाह देंगे, एक दोस्त होने के नाते वो माइंड ब्लोइंग हैं।'